UP Board candidates get one more chance to correct errors in educational details UP Board : यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों को शैक्षिक विवरणों की त्रुटि सुधारने का एक और मौका, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board candidates get one more chance to correct errors in educational details

UP Board : यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों को शैक्षिक विवरणों की त्रुटि सुधारने का एक और मौका

  • UP Board UPMSP : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम तैयार करने में जुटे यूपी बोर्ड ने परीक्षार्थियों के शैक्षिक विवरणों की त्रुटियों के निवारण का एक और मौका दिया है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराज, मुख्य संवाददाताMon, 7 April 2025 09:01 AM
share Share
Follow Us on
UP Board : यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों को शैक्षिक विवरणों की त्रुटि सुधारने का एक और मौका

UP Board UPMSP : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम तैयार करने में जुटे यूपी बोर्ड ने परीक्षार्थियों के शैक्षिक विवरणों की त्रुटियों के निवारण का एक और मौका दिया है। बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों में यदि अभी भी विषय/वर्ग, नाम, माता/पिता के नाम में वर्तनी त्रुटि, जन्मतिथि, जेंडर, जाति, फोटो आदि का संशोधन बाकी है तो संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य बोर्ड की वेबसाइट पर सात से नौ अप्रैल की शाम छह बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानाचार्य को निर्धारित प्रारूप पर अपेक्षित संशोधन का विवरण मैन्युअल के अनुसार भली-भांति अंकित कर सत्यापित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक से अनुमोदन प्राप्त कर वेबसाइट पर पुनः लॉगइन कर पूरित प्रारूप एवं सभी आवश्यक साक्ष्य व प्रपत्रों को अपलोड करेंगे। सचिव भगवती सिंह ने डीआईओएस को निर्देशित किया है कि संशोधन से संबंधित आवश्यक साक्ष्य/प्रपत्र प्रस्तुत करने पर ही अनुमोदन प्रदान करें। छात्रहित को ध्यान में रखते हुए परीक्षा परिणाम की घोषणा से पहले संशोधन के लिए यह अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 12वीं और कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा 2025 का आयोजन पूरा कर लिया है। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल परीक्षार्थियों को अब रिजल्ट का इंतजार है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 24 फरवरी 2025 से लेकर 12 मार्च 2025 तक हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया था। इस वर्ष दोनों कक्षाओं के मिलाकर करीब 54,37,233 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन 8,140 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025 को जारी होने के बाद परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। पिछले वर्ष कक्षा दसवीं का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 89.55 प्रतिशत था। वहीं कक्षा बारहवीं का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 82.60 प्रतिशत था।

ये भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा पर लगा एआई का पहरा