Assistant Professor Recruitment 2025: BPSC Bihar Assistant Professor online applications from today 1700 posts Assistant Professor Recruitment : बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1700 से ज्यादा पदों पर भर्ती के आवेदन आज से, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Assistant Professor Recruitment 2025: BPSC Bihar Assistant Professor online applications from today 1700 posts

Assistant Professor Recruitment : बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1700 से ज्यादा पदों पर भर्ती के आवेदन आज से

  • BPSC Assistant Professor Recruitment 2025: बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1711 पदों पर भर्ती के आवेदन आज 8 अप्रैल से शुरू होंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 8 April 2025 01:55 PM
share Share
Follow Us on
Assistant Professor Recruitment : बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1700 से ज्यादा पदों पर भर्ती के आवेदन आज से

BPSC Assistant Professor Recruitment 2025: बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1711 पदों पर भर्ती के आवेदन आज 8 अप्रैल से शुरू होंगे। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर 7 मई 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। ये भर्तियां राज्य के स्वास्थ्य विभाग के तहत मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों के लिए की जाएंगी। मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों के 25 विभागों (स्पेशियलिटी) के लिए ये वैकेंसी निकाली गई हैं। रिक्तियों की बात करें तो सबसे ज्यादा एनेस्थिसियोलॉजिस्ट (निश्चेतना) विभाग में 125 वैकेंसी हैं। इसके बाद औषधि विभाग में 120, स्त्री रोग एवं प्रसव में 120 और शिशु रोग में 106 वैकेंसी हैं।

किस विभाग में कितने पद

एनाटॉमी - 69

एनेस्थिसियोलॉजिस्ट (निश्चेतना) - 125

बायोकेमिस्ट्री - 60

दंत रोग - 23

नेत्र रोग - 64

नाक, कान व गला - 65

एफएमटी - 59

माइक्रोबायोलॉजी - 60

औषधि - 120

हड्डी रोग - 76

स्त्री रोग एवं प्रसव - 120

मनोरोग - 63

फिजियोलॉजी - 62

फार्माकोलॉजी - 59

पीएसएम - 56

पैथोलॉजी - 84

शिशु रोग - 106

पीएमआर - 43

रेडियोलॉजी - 73

चर्म व रति रोग- 67

टीबी एंड चेस्ट - 68

जेरियाट्रिक्स - 36

रेडियोथेरेपी- 76

स्पोर्ट्स मेडिसिन - 03

इमरजेंसी मेडिसिन - 74

योग्यता - इन पदों के लिए संबंधित फील्ड में एमडी/ एमएस/डीएनबी / एमडीएस की योग्यता मांगी गई है। सही यह भी कहा गया है कि एमडी एमएस की डिग्री प्राप्त करने के बाद मेडकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट या ट्यूटर के रूप में तीन साल का अनुभव होना जरूरी है। बिहार स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के ऐसे पदाधिकारी जिन्हें विषय विशेष में पीजी डिग्री व इसके बाद भारतीय चिकित्सा परिषद् द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कम से कम तीन साल का रेजिडेंट/सीनियर रेजिडेंट/ ट्यूटर के रूप में शैक्षणिक अनुभव प्राप्त है, वे भी सहायक प्राध्यापक के पद के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

उम्र सीमा - अनारक्षित वर्ग - 48 वर्ष। आरक्षित वर्ग - 48 वर्ष।

वेतनमान - 15600-39100, ग्रेड पे - 6600 ।

चयन - लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन शैक्षणिक योग्ताओं के प्राप्तांक व इंटरव्यू के मार्क्स से बनी मेरिट से होगा। एमबीबीएस / बीडीएस के प्राप्तांक, एमडी/एमएस/एमडीएस के प्राप्तांक, पीएचडी, एमसीएच व डीएनबी (सुपरस्पेशियलटी) के प्राप्तांक, सरकारी क्षेत्र के कार्यानुभव (अधिकतम 10 अंक) व इंटरव्यू (अधिकतम 6 अंक) से मेरिट बनेगी।