DELED : बिहार में डीएलएड की 30750 सीटों पर एडमिशन के आवदेन आज से, ITI व पॉलिटेक्निक वाले पात्र नहीं
- बिहार डीएलएड के लिए 12वीं पास छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। वैसे अभ्यर्थी पॉलिटेक्निक, आईटीआई की योग्यता रखते हैं डीएलएड कोर्स में नामांकन के पात्र नहीं होंगे।

BSEB Bihar Board DELED Admissions : बिहार के 306 डीएलएड कॉलेजों की 30,750 सीटों पर एडमिशन के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदन आज 11 जनवरी से शुरू होंगे। अभ्यर्थी www.deledbihar.com पर जाकर 22 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 12वीं पास छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। वैसे अभ्यर्थी पॉलिटेक्निक, आईटीआई की योग्यता रखते हैं डीएलएड कोर्स में नामांकन के पात्र नहीं होंगे। परीक्षा कैलेंडर के अनुसार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 27 फरवरी से ऑनलाइन आयोजित किया जाना संभावित है। रिजल्ट 15 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा। वहीं, डीएलएड कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मेधा सूची व नामांकन, विकल्प लॉक करने, सीट आवंटन, स्लाइडअप आदि की प्रक्रिया अप्रैल अंतिम सप्ताह से शुरू होगी।जून अंत तक नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। नया सत्र जुलाई में प्रारंभ होगा।
आपको बता दें कि डीएलएड डिप्लोमा प्राप्त युवा प्राइमरी लेवल की शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। ये शि्क्षक कक्षा 1 से 8 तक की टीचरों की वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि टीईटी पास करना भी अनिवार्य होता है।
प्रवेश परीक्षा में पास अभ्यर्थियों के एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट व संस्थानों की प्राथमिकता (मेरिट कम चॉइस) के आधार पर संस्थान आवंटित होगा जिसके बिहार बोर्ड द्वारा अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी।
योग्यता
बिहार बोर्ड डीएलड प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को उच्च माध्यमिक (10+2) की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। आरक्षित वर्गों और नि:शक्त उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा में 5 फीसदी की छूट दी गई है। दूसरी तरफ, कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ मौलवी की परीक्षा पास करने वाले उर्दू अभ्यर्थी भी डीएलएड कोर्स में एडमिशन के लिए योग्य हैं।
न्यूनतम आयु सीमा - अभ्यर्थी ने जनवरी 2025 में 17 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो।
न्यूनतम क्वलिफाइंग मार्क्स - अनारक्षित श्रेणी के लिए 35 फीसदी और आरक्षित श्रेणी के लिए 30 फीसदी ।
प्रवेश परीक्षा का प्रारूप। 120 अंक के 120 प्रश्न होंगे। हर प्रश्न एक अंक का होगा।
सामान्य हिंदी / उर्दू - 25 प्रश्न
गणित - 25 प्रश्न
विज्ञान - 20 प्रश्न
सामाजिक अध्ययन - 20 प्रश्न
सामान्य अंग्रेजी - 20 प्रश्न
तार्किक व विश्लेषणात्मक क्षमता - 10 प्रश्न
आवेदन के दौरान 10वीं, 12वीं और जाति प्रमाणपत्रों को अपलोड करना होगा।
आवेदन फीस
जनरल, ओबीसी, बीसी - 960 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग - 760 रुपये
आरक्षण नियम
समिति ने कहा है कि सभी संस्थानों में कुल सीट का 50 प्रतिशत विज्ञान तथा 50 प्रतिशत कला, वाणिज्य अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होगा। उर्दू विषय के अभ्यर्थियों के लिए 10 प्रतिशत सीटें होंगी। क्षैतिज आरक्षण के रूप यह आरक्षण लागू होगा, परंतु यह आरक्षण लाभ उन्हीं अभ्यर्थियों को मिलेगा जिन्होंने प्लस टू स्तर की परीक्षा में उत्तीर्णता उर्दू विषय के साथ हासिल की है। सरकारी नियम के अनुसार कुल स्वीकृत सीटों में से दिव्यांग के लिए पांच प्रतिशत, बिहार राज्य के निवासी सेवारत, सेवानिवृत, दिवंगत, भूतपूर्व सैनिक कर्मचारी के आश्रित पुत्र व अविवाहित पुत्री को पांच प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देय होगा।