BSF HCM, ASI Steno Admit Card 2025 out soon at bsf.gov.in how to download admit card when release BSF HCM Admit Card 2025: बीएसएफ HCM, ASI स्टेनो एडमिट कार्ड का bsf.gov.in पर इंतजार, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़BSF HCM, ASI Steno Admit Card 2025 out soon at bsf.gov.in how to download admit card when release

BSF HCM Admit Card 2025: बीएसएफ HCM, ASI स्टेनो एडमिट कार्ड का bsf.gov.in पर इंतजार, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

  • BSF HCM Admit Card: बोर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) जल्द ही हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल (HCM) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) स्टेनो भर्ती फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PET) परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड को जारी करेगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
BSF HCM Admit Card 2025: बीएसएफ HCM, ASI स्टेनो एडमिट कार्ड का bsf.gov.in पर इंतजार, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

BSF HCM, ASI Steno Admit Card 2025: बोर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) जल्द ही हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल (HCM) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) स्टेनो भर्ती फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PET) परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड को जारी करेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का इंतजार है। उम्मीदवार एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1526 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

BSF HCM, ASI Steno Admit Card 2025: बीएसएफ HCM, ASI स्टेनो एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए BSF HCM, ASI Steno Admit Card 2025 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।

4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।

5. अब आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।

6. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

एडमिट कार्ड में लिखी इन जानकारियों को जरूर चेक करें-

1. परीक्षा का नाम

2. परीक्षा सेंटर का पता

3. परीक्षा का समय

4. परीक्षा की तिथि

5. उम्मीदवार का नाम

6. उम्मीदवार की जन्मतिथि

7. उम्मीदवार की फोटो और सिग्नेचर

8. परीक्षा के लिए गाइडलाइंस

9. परीक्षा के विषय

10. परीक्षा सेंटर पर पहुंचने का समय

उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा-

1. फेज 1- फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिसियेंसी टेस्ट (PET)

2. फेज 2- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)

3. फेज 3- स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन (DME/RME)

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।