DTU will provide diploma in becoming a good parent अच्छा अभिभावक बनने का डिप्लोमा कराएगा डीटीयू, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़DTU will provide diploma in becoming a good parent

अच्छा अभिभावक बनने का डिप्लोमा कराएगा डीटीयू

  • मनोविज्ञान में एमए जल्दकुलपति ने बताया कि हम लोग एमए मनोविज्ञान का कोर्स भी जल्द शुरू करने पर विचार कर हरे हैं। कई डिग्री और डिप्लोमा के बारे में भी संसाधन के अनुरूप हम काम कर रहे हैं।

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, अभिनव उपाध्यायWed, 5 March 2025 08:38 AM
share Share
Follow Us on
अच्छा अभिभावक बनने का डिप्लोमा कराएगा डीटीयू

Family Values ​​and Parenting Course: दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी (डीटीयू) अच्छे अभिभावक बनने का कोर्स शुरू करने जा रहा है। बहुत संभावना है कि इसी सत्र में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाए। यह एक डिप्लोमा कोर्स होगा। इसका नाम फेमिली वैल्यूज एंड पैरेंटिंग है।

कुलपति प्रो. धनंजय जोशी का कहना है कि दुनिया के कई देशों में बेहतर अभिभावक बनने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम हैं, लेकिन हमारे देश में ऐसा नहीं है। इस दिशा में हम काम करने जा रहे हैं। अभिभावक बनना आसान है, लेकिन उसे निभाना मुश्किल है। बच्चों की मानसिक स्थित को कैसे समझें, इसके लिए अभिभावकों को बहुत बड़ी मानसिक तैयारी की आवश्यकता है। यदि अच्छी परवरिश न हो तो बच्चे अवसाद में चले जाते हैं। माता-पिता दोनों को यह सीखना चाहिए कि वह कैसे एक बेहतर अभिभावक बनें। मनोविज्ञान विषय में पैरेंटिंग एक बड़ा डोमेन है। हम इसके महत्व को ध्यान में रखते हुए डिप्लोमा और डिग्री कोर्स लाने पर विचार कर रहे हैं। यह छह माह का कोर्स होगा और प्रशिक्षित शिक्षक इसे पढ़ाएंगे।

ये भी पढ़ें:BTSC: पारा मेडिकल के10 हजार पदों पर बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी

उन्होंने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी कई विषयों का एकीकरण कर आपस में जोड़कर पढ़ाने की बात प्रमुखता से की गई है। हम ऑनलाइन कोर्स पर भी काम कर रहे हैं। योग, ध्यान, सेल्फ वेल बीइंग आदि के कोर्स के लिए भी काम किया जा रहा है।

कोविड के बाद स्वभाव में बदलाव आया

कोरोना महामारी के बाद बच्चों और अभिभावकों के स्वभाव में काफी बदलाव आया है। शारीरिक परेशानियां ही नहीं बल्कि मानसिक परेशानियां भी बढ़ी हैं। अभिभावक धीरे-धीरे मैकेनिक रोबोट, धन कमाने की मशीन बनता जा रहा है और उसका प्रभाव बच्चों के प्रति उनके व्यवहार में आ रहा है। इसके लिए मानसिक, व्यवहारिक और भावनात्मक जुड़ाव बच्चों से जरूरी है। हमारी कोशिश इस कोर्स के माध्यम से अभिभावकों में बच्चों के प्रति एक चेतना विकसित करना भी है।