IIM Campus Placement : IIM Mumbai student got 54 lakh highest salary package jobs offer Microsoft offers biggest package IIM : आईआईएम में 100 फीसदी प्लेसमेंट, माइक्रोसॉफ्ट ने दिया सबसे मोटा पैकेज, क्या रही औसत सैलरी, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़IIM Campus Placement : IIM Mumbai student got 54 lakh highest salary package jobs offer Microsoft offers biggest package

IIM : आईआईएम में 100 फीसदी प्लेसमेंट, माइक्रोसॉफ्ट ने दिया सबसे मोटा पैकेज, क्या रही औसत सैलरी

  • आईआईएम मुंबई के दो छात्रों को सर्वाधिक 54-54 लाख रुपये का पैकेज मिला, जो कि माइक्रोसॉफ्ट की ओर से ऑफर किया गया।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 27 March 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
IIM : आईआईएम में 100 फीसदी प्लेसमेंट, माइक्रोसॉफ्ट ने दिया सबसे मोटा पैकेज, क्या रही औसत सैलरी

IIM Campus Placement : भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम ) मुंबई का इस बार का कैंपस प्लेसमेंट शानदार रहा। आईआईएम मुंबई ने रिकॉर्ड 100 फीसदी प्लेसमेंट दर्ज किया गया है। देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थान के दो छात्रों को सर्वाधिक 54-54 लाख रुपये का पैकेज मिला, जो कि माइक्रोसॉफ्ट की ओर से ऑफर किया गया। इस वर्ष 377 छात्रों और 103 छात्राओं सहित कुल 480 छात्रों को प्लेसमेंट मिला। कुल 198 कंपनियों ने प्लेसमेंट में हिस्सा लिया जो पिछले वर्ष की तुलना में 10 फीसदी अधिक था। पिछले साल प्लेसमेंट के लिए 180 कंपनियां आई थीं।

आईआईएम मुंबई की प्लेसमेंट अधिकारी वर्तिका श्रीवास्तव ने कहा, '2025 बैच के शीर्ष 10 फीसदी ने प्रति वर्ष 47.5 लाख रुपये का औसत सैलरी पैकेज हासिल किया, जबकि टॉप 20 फीसदी ने 41.2 लाख और शीर्ष 50 फीसदी ने 34.1 लाख प्रति वर्ष का सालाना पैकेज प्राप्त किया।' अधिकारी ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में सैलरी पैकेज में कुल 5 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया, जो इंडस्ट्री में आईआईएम मुंबई ग्रेजुएट्स की बढ़ती मांग को साबित करता है।

इस साल कई कंपनियों ने जमकर नौकरियां बांटीं, जिसमें एक्सेंचर शामिल है। एक्सेंचर ने 41 छात्रों को 45.37 लाख प्रति वर्ष की सैलरी पर जॉब पर रखा। पीडब्ल्यूसी इंडिया ने 18 छात्रों को भर्ती किया। वहीं पीडब्ल्यूसी यूएस एडवाइजरी ने कैंपस से 10 छात्रों को नियुक्त किया। फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर (80) में प्लेसमेंट पिछले साल की तुलना में 130 फीसदी बढ़ा है, जबकि रिटेल और ई-कॉमर्स प्लेसमेंट पिछले साल की तुलना में 47.73 प्रतिशथ बढ़ा है, जो ऑनलाइन शॉपिंग और डिजिटल-फर्स्ट बिजनेस मॉडल में उछाल को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें:आईआईएम के 595 छात्रों को 650 से ज्यादा रिकॉर्ड जॉब ऑफर

आईआईएम मुंबई के निदेशक प्रोफेसर मनोज तिवारी ने कहा कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग (एनआईटीआईई) के आईआईएम मुंबई में बदले जाने से संस्थान के प्लेसमेंट रिजल्ट को काफी हद तक बढ़ा दिया है। तिवारी ने कहा, "आईआईएम के ब्रांड और मुंबई में बढ़ते जॉब मार्केट ने छात्रों को कई तरह के अवसर दिए हैं। इसके अलावा आईआईएम मुंबई का बेहतर छात्र चयन और अधिक अच्छी ट्रेनिंग से प्लेसमेंट के परिणाम बेहतर हुए हैं।' निदेशक ने कहा कि इस साल का 100 फीसदी प्लेसमेंट रिकॉर्ड छात्रों, शिक्षकों और कॉर्पोरेट भागीदारों की कड़ी मेहनत का नतीजा है।

अल्वारेज एंड मार्सल, ऑफबिजनेस, प्रैक्सिस ग्लोबल अलायंस, वोडाफोन आइडिया, वर्कडे और जेडएस भी प्रमुख नियोक्ताओं में शामिल हैं।