IIM : आईआईएम के 595 छात्रों को 650 से ज्यादा रिकॉर्ड जॉब ऑफर, बरसीं मोटे सैलरी पैकेज वाली नौकरियां
- आईआईएम बैंगलोर के पीजीपी और पीजीपीबीए क्लास 2023-25 के लिए लेटरल और फाइनल प्लेसमेंट में सभी 595 छात्रों को नौकरी मिल गई है। कैंपस प्लेसमेंट में 176 कंपनियों ने इन स्टूडेंट्स को जॉब्स ऑफर कीं।

IIM Campus Placement : भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) बैंगलोर के पीजीपी और पीजीपीबीए क्लास 2023-25 के लिए लेटरल और फाइनल प्लेसमेंट में सभी 595 छात्रों को नौकरी मिल गई है। कैंपस प्लेसमेंट में 176 कंपनियों ने इन स्टूडेंट्स को जॉब्स ऑफर कीं। मैनेजमेंट कंसल्टिंग फील्ड से जुड़ी नौकरियां टॉप च्वाइस रहीं। सर्वाधिक 41 फीसदी ऑफर इसी क्षेत्र के रहे। इसके बाद टेक्नोलॉजी/ प्रोडक्ट मैनेजमेंट और इनवेस्टमेंट बैंकिंग में जॉब्स ऑफर मिले। आईआईएम बैंगलोर ने बताया है कि एमबीए छात्रों को नौकरी देने वाली कंपनियां मुख्यत: एफएमसीजी, रिटेल, ई-कॉमर्स, कांग्लोमेरेट्स, फिनटेक, हेल्थकेयर और मैन्युफैक्चरिंग फील्ड की हैं। इनमें स्ट्रेटजी, फाइनेंस, मार्केटिंग, जनरल मैनेजमेंट, प्रोडक्ट, मैनेजमंट, ऑपरेशंस व एनालिटिक्स जैसे कार्य शामिल हैं।
किस कंपनी ने सबसे ज्यादा नौकरियां
आईआईएम बैंगलोर के अनुसार शीर्ष नियोक्ताओं में एक्सेंचर स्ट्रैटेजी (75), बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (25), टीसीएस मैनेजमेंट कंसल्टिंग (24), अमेरिकन एक्सप्रेस (20), बैन एंड कंपनी (17), पीडब्ल्यूसी (16), मैकिन्से एंड कंपनी (14) शामिल हैं।
कंसल्टिंग (32 फर्म - 245 ऑफर): एक्सेंचर एटीसीआई, एक्सेंचर स्ट्रेटेजी, अल्वारेज़ एंड मार्सल, आर्थर डी. लिटिल, बैन एंड कंपनी, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, कंसल्टएड सर्विसेज, ईवाई इंडिया, ईवाई पार्थेनॉन इंडिया, ईवाई पार्थेनॉन सिंगापुर, जीडीआई पार्टनर्स, इंडिया पीएसी कंसल्टिंग, इंफोसिस कंसल्टिंग, आईएसईजी फाउंडेशन, कियर्नी, केपीएमजी, एलईके कंसल्टिंग, मैकिन्से एंड कंपनी, मॉनिटर डेलोइट, ओलिवर वायमन, प्रैक्टस एडवाइजर्स, पीडब्ल्यूसी, समग्र कंसल्टिंग, शोटाइम कंसल्टिंग, साइमन-कुचर एंड पार्टनर्स, स्ट्रैटेजी एंड इंडिया, स्ट्रैटेजी एंड मिडिल ईस्ट, तक्षशिला कंसल्टिंग, टीसीएस मैनेजमेंट कंसल्टिंग, टेक ट्रस्ट - कंसल्टएड ग्रुप, ट्रांसफॉर्मेशनएक्स, वेक्टर कंसल्टिंग।
आईटी सॉफ्टवेयर/एनालिटिक्स/ प्रोडक्ट मैनेजमेंट (34 फर्म - 80 ऑफर): एकॉर्डियन, एडोब, अमागी मीडिया लैब्स, ऑरिगो, ब्राउजरस्टैक, कैपजेमिनी, कैपिटल वन, क्लियरटैक्स, क्लाउडफाइल्स, कोफोर्ज, कॉग्निजेंट, कोहेसिटी, साइवेयर, ई2ओपन, एटफोल्ड एआई, ईएक्सएल डिजिटल, ईएक्सएल सर्विसेज, जेमिनी सॉल्यूशंस, गूगल, ज्ञानसिस इन्फोटेक, क्रेडिटबी, केवाईएन हूड, माइक्रोसॉफ्ट, नेटऐप, न्यूजेन सॉफ्टवेयर, ओरेकल, पाइन लैब्स, सेल्सफोर्स, थॉटस्पॉट, ट्रायंज, यूकेजी, विंकुलम, वीमॉक, जोरिएंट।
फाइनेंस/बैंकिंग/इनवेस्टमेंट (41 फर्म - 79 ऑफर): एक्यूटी नॉलेज पार्टनर्स, एम्बिट, एआरजीए इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट, एवेंडस कैपिटल, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, बैंक ऑफ अमेरिका, बार्कलेज, बीएनपी पारिबा, चोलामंडलम फाइनेंस, सीआईएफडीएक्यू, सिटीबैंक, कवरफॉक्स, क्रेडिला, डी.ई. शॉ, ड्यूश बैंक, डीएसपी एसेट मैनेजर, एडलवाइस अल्टरनेटिव्स, ईवाई इंडिया इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, फेयरिंग कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स, एचएसबीसी बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, आइवीकैप वेंचर्स, जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी, कोटक महिंद्रा बैंक, कोटक महिंद्रा कैपिटल (आईबी), एलएंडटी फाइनेंस, मणपुरम फाइनेंस, नेटवेस्ट ग्रुप, नवी, ओ3 कैपिटल, पीरामल अल्टरनेटिव्स, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, रोथ्सचाइल्ड एंड कंपनी, एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, ट्रस्ट ग्रुप, यूनिवर्सल सोम्पो, यूटीआई एएमसी।
ईकॉमर्स/पेमेंट/टेलीकॉम/लॉजिस्टिक्स (19 फर्म - 70 ऑफर): एयरटेल, अमेजन, अमेरिकन एक्सप्रेस, सी-डॉट, डीटीडीसी एक्सप्रेस, फ्लिपकार्ट, जसपे, मिंत्रा, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, नोब्रोकर, नायका, ओला, फोनपे, क्विकसेल, स्विगी, टाटा प्ले, टेस्को इंडिया, वीजा, जोमैटो।
मैनुफैक्चरिंग/कंस्ट्रक्शन / एनर्जी / इंफ्रास्ट्रक्चर - (19 फर्म - 38 ऑफर): आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील, अरविंद स्मार्टस्पेस, एशियन पेंट्स, ब्लूलीफ एनर्जी, सेंचुरी रियल एस्टेट होल्डिंग्स, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, लोढ़ा ग्रुप, लोढ़ा वेंचर्स, रीन्यू पावर, ऋषि एफआईबीसी, रबर किंग, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स, स्किम्पलीफाई, सोभा रियल्टी, सनराइज पॉलिमर्स, सुजलॉन एनर्जी, टाटा स्टील, टीकेआईएल इंडस्ट्रीज।
एफएमसीजी/रिटेल (16 फर्म - 37 ऑफर): एबी इनबेव, अमूल, डियाजियो, फास्ट रिटेलिंग, हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, क्राफ्ट हेंज, मैरिको, मोंडेलेज, ओलम फूड इंग्रीडिएंट्स, पार एम्पायर, फिलिप मॉरिस इंटरनेशनल, पिडिलाइट, प्रॉक्टर एंड गैंबल, विप्रो कंज्यूमर केयर।
कॉन्गलोमेरेट्स (8 फर्म - 23 ऑफर): अडानी ग्रुप, आदित्य बिड़ला ग्रुप, सीके बिड़ला ग्रुप, जीएमआर, महिंद्रा ग्रुप, आरपीजी ग्रुप, टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज, वेदांता।
हेल्थकेयर/एजुकेशन (8 फर्म - 23 ऑफर): एल्केम लैबोरेटरीज, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, हेलियन, हेल्थ सिटी केमैन आइलैंड्स, ऑप्टम, सन फार्मास्यूटिकल्स, आईडीएफ और आईआईएमबीएक्स।