IIM Lucknow Campus Placements 2025: Students secure 600 plus job job offers check highest salary package IIM छात्रों पर बरसीं नौकरियां, 600 से ज्यादा जॉब ऑफर, 75 लाख रहा बेस्ट सैलरी पैकेज, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़IIM Lucknow Campus Placements 2025: Students secure 600 plus job job offers check highest salary package

IIM छात्रों पर बरसीं नौकरियां, 600 से ज्यादा जॉब ऑफर, 75 लाख रहा बेस्ट सैलरी पैकेज

  • आईआईएम लखनऊ के प्लेसमेंट आंकड़ों के अनुसार कुल 570 छात्रों को विभिन्न फील्ड की कंपनियों से 600 जॉब ऑफर दिए गए। बेस्ट डोमेस्टिक सैलरी पैकेज 75 लाख रुपये प्रति वर्ष तक पहुंच गया।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 March 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
IIM छात्रों पर बरसीं नौकरियां, 600 से ज्यादा जॉब ऑफर, 75 लाख रहा बेस्ट सैलरी पैकेज

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) के 39वें बैच और एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी-एबीएम) के 20वें बैच का फाइनल कैंपस प्लेसमेंट पूरा हो गया है। आईआईएम लखनऊ के प्लेसमेंट आंकड़ों के अनुसार कुल 570 छात्रों को विभिन्न फील्ड की कंपनियों से 600 जॉब ऑफर दिए गए। आईआईएम लखनऊ कैंपस प्लेसमेंट में बेस्ट डोमेस्टिक सैलरी पैकेज 75 लाख रुपये प्रति वर्ष तक पहुंच गया। वहीं सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय पैकेज 65 लाख रुपये प्रति वर्ष रहा। औसत सैलरी ऑफर 32.3 लाख रुपये प्रति वर्ष रहा।

करियर360 की रिपोर्ट के मुताबिक आईआईएम लखनऊ कैंपस प्लेसमेंट हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया था और इसमें 180 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने भाग लिया था। कंसल्टेंसी, फाइनेंस, जनरल मैनेजमेंट, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, सेल्स, मार्केटिंग, ऑपरेशन, रिटेल, ईकॉमर्स फील्ड की कंपनियों ने छात्रों को एक से बढ़कर एक जॉब ऑफर की।

ये भी पढ़ें:IIM के 456 छात्रों को 538 जॉब ऑफर, 196 कंपनियों ने दिए एक से एक सैलरी पैकेज

आईआईएम लखनऊ के प्लेसमेंट डेटा के अनुसार एक्सेंचर, अदानी ग्रुप, एडोब, अमेजन, अमेरिकन एक्सप्रेस, बैन एंड कंपनी, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, डेलोइट, ईवाई पार्थेनन, गोल्डमैन सैक्स, जेपी मॉर्गन चेस, मैकिन्से एंड कंपनी, माइक्रोसॉफ्ट, प्रॉक्टर एंड गैंबल, पीडब्ल्यूसी और टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज जैसी फर्म प्रमुख नियोक्ता कंपनियां रहीं। पहली बार भर्ती करने वालों में एथर एनर्जी, बीपीसीएल, क्रिसिल, डीबीएस बैंक, जीएमआर ग्रुप, एचपीसीएल, जेफरीज, लावा, मार्श मैक्लेनन, मारुति सुजुकी, मैनकाइंड फार्मा, फोनपे और वॉलमार्ट शामिल हैं। इन कंपनियों ने आईआईएम लखनऊ के छात्रों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की नौकरियां दीं।