IIM : MBA के 456 छात्रों को 538 जॉब ऑफर, 196 कंपनियों ने दिए एक से एक सैलरी पैकेज
- आईआईएम कोलकता प्लेसमेंट में टेक्नोलॉजी फील्ड में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, नवी, इंफोसिस ग्लोबल, हाईलैब्स, थॉटस्पॉट, ओला, ब्राउजरस्टैक, यूकेजी, ऑप्टम, आईटीसी इंफोटेक, ईएक्सएल और एचसीएल जैसी फर्मों ने भाग लिया।

आईआईएम कलकत्ता के 60वें एमबीए बैच का फाइनल प्लेसमेंट खत्म हो गया है। भारत सरकार की एनआईआरएफ मैनेजमेंट संस्थान रैंकिंग 2024 में 5वां पायदान हासिल करने वाले आईआईएम कलकत्ता में प्लेसमेंट 100 फीसदी रहा। प्लेसमेंट में कुल 456 छात्रों ने भाग लिया। जॉब मार्केट के मुश्किल हालातों के बावजूद 196 कंपनियों की ओर से 538 जॉब ऑफर किए गए। कंसल्टिंग सेक्टर 201 ऑफरों (37.3%) के साथ नौकरी देने के मामले में टॉप पर रहा। मैनेजमेंट कंसल्टिंग कैटेगरी में बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) ने सबसे ज्यादा नौकरियां दीं। जबकि स्ट्रेटेजी कंसल्टिंग कंपनी कैटेगरी में एक्सेंचर स्ट्रैटेजी शीर्ष भर्तीकर्ता के रूप में उभरी।
कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा लेने वाली अन्य कंसल्टिंग फर्मों में मैकिन्से, कियर्नी, अल्वारेज एंड मार्सल, आर्थर डी लिटिल, ऑक्टस एडवाइजर्स, ईवाई-पार्थेनन, मॉनिटर डेलोइट, टीसीएस, केपीएमजी, पीडब्ल्यूसी और वेक्टर कंसल्टिंग शामिल रहे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकन एक्सप्रेस पेमेंट एंड कार्ड कैटेगरी में शीर्ष नियोक्ता रूप में उभरा। उसके बाद मास्टरकार्ड का स्थान रहा। प्राइवेट इक्विटी, वेंचर कैपिटल, इनवेस्टमेंट बैंकिंग, मार्केट, एसेट और वेल्थ मैनेजमेंट क्षेत्रों में लगभग 114 ऑफर दिए गए, जिनमें गोल्डमैन सैक्स, बैंक ऑफ अमेरिका, सिटी, बार्कलेज, यूबीएस, एचएसबीसी, बीएनपी पारिबा, एवेंडस, मोएलिस, एलिवेशन कैपिटल, डीई शॉ, क्लेपॉन्ड कैपिटल, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, अर्गा इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट, नियो एसेट एंड वेल्थ मैनेजमेंट, कोटक महिंद्रा कैपिटल, कोटक अल्टरनेट एसेट, एंबिट, प्राइम वेंचर्स, एडलवाइस, एबुलिएंट सिक्योरिटीज, ओ3 कैपिटल, ईवाई आईबी और डीसी एडवाइजरी जैसी फर्मों ने भाग लिया।
इस प्रक्रिया में नई और पुरानी दोनों तरह की कंपनियों ने भाग लिया। टेक्नोलॉजी फील्ड में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, नवी, इंफोसिस ग्लोबल, हाईलैब्स, थॉटस्पॉट, ओला, ब्राउजरस्टैक, यूकेजी, ऑप्टम, आईटीसी इंफोटेक, ईएक्सएल और एचसीएल जैसी फर्मों ने भाग लिया। इन फर्मों ने 78 प्रस्ताव (14.5%) दिए। 145 ऑफर (27%) मुख्य रूप से मार्केटिंग और जनरल मैनेजमेंट क्षेत्र में टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज, आदित्य बिड़ला ग्रुप, जीएमआर, आरपीएसजी, जोमैटो, वेदांता, आरपीजी, अडानी, प्यूमा, कोका-कोला, डाबर, एयरटेल और मैनकाइंड फार्मा जैसी कंपनियों द्वारा दिए गए।