KVS Admission 2025 26 registration ends today apply now at kvsangathan.nic.in KVS Admission 2025: केवीएस बाल वाटिका एडमिशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, फौरन करें अप्लाई, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़KVS Admission 2025 26 registration ends today apply now at kvsangathan.nic.in

KVS Admission 2025: केवीएस बाल वाटिका एडमिशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, फौरन करें अप्लाई

  • KVS Registration 2025-26: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) आज बाल वाटिका 1 और बाल वाटिका 3 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 01:18 PM
share Share
Follow Us on
KVS Admission 2025: केवीएस बाल वाटिका एडमिशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, फौरन करें अप्लाई

KVS Registration 2025-26: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) आज बाल वाटिका 1 और बाल वाटिका 3 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो अभी आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर अप्लाई करें। अंतिम तिथि के बाद उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

आयु सीमा-

1. बाल वाटिका 1 में एडमिशन के लिए छात्र की न्यूनतम आयु 3 वर्ष और अधिकतम आयु 4 वर्ष होनी चाहिए।

2. बाल वाटिका 2 में एडमिशन के लिए छात्र की न्यूनतम आयु 4 वर्ष और अधिकतम आयु 5 वर्ष होनी चाहिए।

3. बाल वाटिका 3 में एडमिशन के लिए छात्र की न्यूनतम आयु 5 वर्ष और अधिकतम आयु 6 वर्ष होनी चाहिए।

4. कक्षा 1 में एडमिशन के लिए छात्र की न्यूनतम आयु 6 वर्ष और अधिकतम आयु 8 वर्ष होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण तारीखें-

1. कक्षा 1 और बालवाटिका 1,3 के लिए रजिस्ट्रेशन - 7 मार्च 2025 सुबह 10 बजे से

2. कक्षा एक व बालवाटिका 1,3 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि - 21 मार्च 2025

3. रजिस्टर्ड विद्यार्थियों की पहली चयनित और वेटलिस्टेड लिस्ट - 25 मार्च (कक्षा 1), बालवाटिका - 26 मार्च, 202

4. दूसरी लिस्ट - 2 अप्रैल 2025

5. तीसरी लिस्ट - 7 अप्रैल 2025

6. बालवाटिका-2 और कक्षा-2 से आगे (कक्षा शी को छोड़कर) के लिए पंजीकरण (ऑफ़लाइन मोड में) -सीटें खाली होने की स्थिति में 02 अप्रैल 2025 से 11 अप्रैल 2025

7. बालवाटिका-2 और कक्षा-2 से आगे के लिए प्रवेश हेतु प्रथम अनंतिम सूची की घोषणा- 17 अप्रैल 2025

8. बालवाटिका-2 और कक्षा-2 से आगे के लिए प्रवेश - 30 जून 2025

एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स-

1. बच्चे का ऑरिजनल डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट। वेरिफिकेशन के बाद यह माता-पिता को लौटा दिया जाएगा।

2. एससी, एसटी, ओबीसी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो तो)

3. निवास प्रमाण पत्र

4. बच्चे के माता/पिता का सर्विस सर्टिफिकेट जिसमें पिछले सात सालों के ट्रांसफरों की संख्या। इस पर ऑफिस हेड की स्टैम्प व साइन होना जरूरी होगा।

5. बच्चे के दो फोटो ।