REET Answer Key 2025: उम्मीदवारों को रीट आंसर की का इंतजार, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन जल्द ही राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की का उम्मीदवारों को इसका बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दें कि रीट एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की कब जारी होगी, इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन जल्द ही राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की जारी करेगा, उम्मीदवारों को इसका बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दें कि रीट एग्जाम के लेवल -1 और लेवल-2 के प्रोविजनल आंसर की कब जारी होगी, इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि रीट परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी किया गया था। उम्मीदवार आंसर की जारी होने पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। आपत्तियों का मूल्यांकन होने के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। इसके बाद नतीजे जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड एग्जाम मार्च में हैं। एग्जाम में ड्यूटी के कारण बोर्ड अधिकारी और कार्मिक 9 अप्रैल तक बिजी रहेंगे। ऐसे में इनके लिए रिजल्ट समय पर देना चुनौती रहेगी, हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक रिजल्ट की तारीख को लेकर कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
कितने उम्मीदवारों ने दिया एग्जाम
रीट में कुल पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 15.64 लाख थी। इनमें से सिर्फ 13.62 लाख ने एग्जाम दिया। रीट लेवल-1 में 88.20 फीसदी उपस्थिति रही।
रीट आंसर की 2025 कैसे डाउनलोड करें?
नीचे दिए गए स्टेप्स से आप आसानी से रीट की आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप्स 1: आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं- https://reet2024.co.in/
चरण 2: होम पेज पर कॉल लेटर लिंक ‘रीट आंसर की डाउनलोड करें’ पर क्लिक करें।
चरण 3: अब, लिंक पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करें।
चरण 4: आपकी REET उत्तर कुंजी स्क्रीन पर एक नई विंडो में दिखाई देगी।
चरण 5: रीट आंसर की डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें।