RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी 2 के लिए मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव, Direct Link
- RRB ALP CBT 2 Mock Test: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी 2 परीक्षा से पहले उम्मीदवारों के लिए मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव कर दिया है। एएलपी सीबीटी 2 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी rrbcdg.gov.in पर जाकर मॉक टेस्ट का लिंक प्राप्त कर सकते हैं।

RRB ALP CBT 2 mock test link: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आज 22 अप्रैल 2025 को असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी 2 परीक्षा से पहले उम्मीदवारों के लिए मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव कर दिया है। एएलपी सीबीटी 2 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर मॉक टेस्ट का लिंक प्राप्त कर सकते हैं। मॉक टेस्ट की सहायता से उम्मीदवारों को एग्जाम फॉर्मेट और पैटर्न के बारे में पता चल जाएगा। असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी 2 परीक्षा का आयोजन 2 मई और 6 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।
सीबीटी 2 परीक्षा में दो पार्ट होते हैं, पार्ट ए और पार्ट बी। पार्ट ए में 100 प्रश्न 90 मिनट में पूरे करने होंगे और वहीं पार्ट बी में 75 प्रश्न 60 मिनट में पूरे करने होंगे। कुल मिलाकर, परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट लंबी होगी, और उम्मीदवारों से कुल 175 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक नेगेटिव मार्किंग के रूप में काटा जाएगा।
पार्ट ए में, जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम पासिंग प्रतिशत 40 प्रतिशत, ओबीसी (एनसीएल) और एससी के लिए 30 प्रतिशत और एसटी के लिए 25 प्रतिशत है। केवल भाग-ए में प्राप्त अंकों को इस भर्ती प्रक्रिया के आगे के चरणों के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए गिना जाएगा। पार्ट बी क्वालिफाइंग परीक्षा है, जिसमें सभी उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत पासिंग पर्सेंटेज लाना होगा।
असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी 2 मॉक टेस्ट चेक कैसे करें-
1. सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद आप होम पेज पर दिए गए Active Noticeboard सेक्शन में जाएं।
3. इसके बाद आप Mock Test to familiarize the candidates about the processes of 2nd Stage Computer Based Test (CBT-II) लिंक पर क्लिक करें।
4. अब आप अपनी रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड डालकर साइन इन कीजिए।
5. अब अपनी स्क्रीन पर मॉक टेस्ट पेपर ओपन हो जाएगा और अब आप इसे सॉल्व कीजिए।
आरआरबी एएलपी सिलेक्शन प्रक्रिया-
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती 5 चरणों में होती है।
1. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी-1)
2. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी-2)
3. कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT)
4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV)
5. मेडिकल एग्जामिनेशन (ME)