RRB JE Vacancy : रेलवे जेई भर्ती का आवेदन स्वीकार हुआ या खारिज, कल से rrbapply.gov.in पर करें चेक
- रेलवे जेई भर्ती के अभ्यर्थी अपनी लॉग इन डिटेल्स की मदद से (i) प्रोविजनल रूप से स्वीकृत (ii) शर्तों के साथ प्रोविजनली स्वीकृत और (iii) खारिज (कारणों सहित) के तहत अपने आवेदनों की स्थिति कल से देख सकते हैं।

रेलवे भर्ती बोर्ड की जूनियर इंजीनियर भर्ती के अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन स्टेटस कल 23 अक्टूबर 2024 से चेक कर सकेंगे। आरआरबी ने नोटिस जारी कर कहा है कि जेई भर्ती के आवेदनों की जांच पूरी हो चुकी है और उम्मीदवार www.rrbapply.gov.in पर जाकर अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकेंगे। अभ्यर्थी अपनी लॉग इन डिटेल्स की मदद से (i) प्रोविजनल रूप से स्वीकृत (ii) शर्तों के साथ प्रोविजनली स्वीकृत और (iii) खारिज (कारणों सहित) के तहत अपने आवेदनों की स्थिति देख सकते हैं। एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने का यह लिंक 23 अक्टूबर 2024 से लाइव होगा। आवेदन की स्थिति के बारे में उम्मीदवारों के पंजीकृत मोबाइल नंबर और आवेदन में दी गई ईमेल आईडी पर एसएमएस और ईमेल भेजा जाएगा।
कोई समस्या होने पर यहां संपर्क करें
फोन नंबर - 9592-001-188 व 0172-565-3333
ईमेल - rrb.help@csc.gov.in
समय - सुबह 10:00 से शाम 05:00 बजे तक
इस भर्ती के जरिए रेलवे में जूनियर इंजीनियर के 7951 पदों पर भर्ती की जाएगी। रिक्त पदों में विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्डों के लिए जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटियरल सुपरटेंडेंट एंड केमिकल व मैटालर्जिकल असिस्टेंट की 7934 वैकेंसी शामिल हैं। इसके अलावा गोरखपुर आरआरबी के लिए केमिकल सुपरवाइजर/ रिसर्च एंड मेटालर्जिकल सुपरवाइज/ रिसर्च की 17 वैकेंसी हैं। रेलवे जेई भर्ती परीक्षा का सीबीटी-1 6 दिसंबर से 13 दिसंबर 2024 के बीच प्रस्तावित है।
चयन प्रक्रिया - फर्स्ट स्टेज सीबीटी, सेकेंड स्टेज सीबीटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल। सीबीटी 1 परीक्षा की अवधि 90 मिनट और सीबीटी 2 परीक्षा की अवधि 120 मिनट है। सीबीटी 1 में 100 प्रश्न होंगे और सीबीटी 2 में 150 प्रश्न होंगे।
सीबीटी में गलत उत्तरों के लिए एक तिहाई अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।