Allahabad University : AU Video in Hindi released on website will tell the way of online exam इलाहाबाद विश्वविद्यालय : हिन्दी में वीडियो बताएगा ऑनलाइन परीक्षा का तरीका, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Allahabad University : AU Video in Hindi released on website will tell the way of online exam

इलाहाबाद विश्वविद्यालय : हिन्दी में वीडियो बताएगा ऑनलाइन परीक्षा का तरीका

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में पीजी, विधि, प्रोफेशनल (प्रथम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षाएं छोड़कर) कोर्सों की परीक्षाएं 30 अप्रैल से ऑनलाइन मोड में प्रस्तावित हैं। ऑनलाइन परीक्ष में छात्रों...

Pankaj Vijay निज संवाददाता , प्रयागराजSat, 17 April 2021 12:38 PM
share Share
Follow Us on
इलाहाबाद विश्वविद्यालय : हिन्दी में वीडियो बताएगा ऑनलाइन परीक्षा का तरीका

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में पीजी, विधि, प्रोफेशनल (प्रथम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षाएं छोड़कर) कोर्सों की परीक्षाएं 30 अप्रैल से ऑनलाइन मोड में प्रस्तावित हैं। ऑनलाइन परीक्ष में छात्रों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने हिन्दी में ट्यूटोरियल वीडियो जारी कर दिया है। ताकि छात्रों को ऑनलाइन प्रक्रिया को समझने में किसी प्रकार की असुविधा न हो क्योंकि इविवि में अध्ययनरत छात्र हिन्दी भाषी क्षेत्र के हैं। यह वीडियो तकरीबन 5 मिनट का है। इसमें छात्रों को यह दिखाया गया है कि किस तरह से वेबसाइट से पेपर डाउनलोड करेंगें। इसके बाद कैसे फिर उत्तरपुस्तिका का पीडीएफ बना अपलोड करना होगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इससे पूर्व यह वीडियो अंग्रेजी में जारी किया गया था लेकिन छात्रों की सुविधा के लिए हिन्दी में वीडियो और के साथ ही फ्लो चार्ट भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। 

ज्ञात हो कि 3 अप्रैल से पीजी, प्रोफेशनल और विधि की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हुई थी। कोरोना संक्रमण के चलते 9 अपैल से सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। अब परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में 30 अप्रैल से प्रस्तावित हैं। लेकिन परीक्षा दौरान कई छात्र वेबसाइट पर कॉपी नहीं अपलोड कर पा रहे थे। इसलिए विवि को ऑफलाइन कॉपियां लेनी पड़ी थीं।