इलाहाबाद विश्वविद्यालय : ऑफलाइन मोड में होंगी सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाएं
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी। मंगलवार को कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने सभी डीन एवं विभागाध्यक्षों के साथ बैठक में यह बात कही। इविवि की ओर से...

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी। मंगलवार को कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने सभी डीन एवं विभागाध्यक्षों के साथ बैठक में यह बात कही। इविवि की ओर से सेमेस्टर परीक्षा मार्च और वार्षिक परीक्षा मई में कराने की तैयारी है। कोविड के चलते अंतिम सेमेस्टर और अंतिम वर्ष की परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराई जा चुकी है। इस दौरान कुलपति ने 2021 के कैलेंडर का अनावरण किया।
इसके साथ ही कुलपति ने ऑनलाइन माध्यम से थीसिस जाँचने की प्रक्रिया तेज करने तथा उसे शीघ्र डिस्पैच करने का निर्देश दिया। यह भी कहा कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में गेस्ट फैकल्टी की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इस दौरान प्रो. एसआई रिजवी ने एनआईआरएफ रैंकिंग का फॉर्म भरने का प्रारूप बताया। कुलपति ने विभागों को प्लेसमेंट डॉटा जल्द अपडेट करने का आदेश दिया।
शोध पेपर में लिखें सुपरवाइजर का नाम
कुलपति ने बैठक में फैसला लिया कि शोधार्थियों को अपने रिसर्च पेपर में सुपरवाइजर का नाम अंकित करना अनिवार्य होगा। विश्वविद्यालय की रैंकिंग तथा अन्य एजेंसियों के लिए डाटा पहुंचाने का काम सुगम बनाने के लिए यह फैसला लिया गया। सभी विभागों का डाटा एक केन्द्रीय डाटा बैंक तक पहुंचना चाहिए जिसे आवश्यकता पड़ने पर विभिन्न एजेंसी को भेजा जा सके।