इलाहाबाद विश्वविद्यालय : रविवार को भी स्नातक की वार्षिक परीक्षाएं होंगी
इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संघटक कॉलेजों में सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षा कराने की तैयारी तेज हो गई है। पीजी की सेमेस्टर परीक्षा 15 से 28 मार्च तक कराने की तैयारी है। यानी परास्नातक की परीक्षाएं 14...
इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संघटक कॉलेजों में सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षा कराने की तैयारी तेज हो गई है। पीजी की सेमेस्टर परीक्षा 15 से 28 मार्च तक कराने की तैयारी है। यानी परास्नातक की परीक्षाएं 14 दिन में पूरी हो जाएंगी। वहीं, स्नातक की वार्षिक परीक्षाएं 15 अप्रैल से 31 मई तक प्रस्तावित हैं। स्नातक की परीक्षा मई तक पूरी हो जाए, इसके लिए इस वार वार्षिक परीक्षाएं रविवार को भी होंगी।
परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में कराई जाएंगी। परीक्षा के दौरान सभी छात्रों को वेब कैमरा अनिवार्य रूप से खुला रखना होगा। परीक्षा नियंत्रक रमेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार स्नातक की परीक्षाएं रविवार को भी होंगी। उम्मीद है कि मंगलवार को स्नातक की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। एक सप्ताह के भीतर परास्नातक की सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी कर दिया जाएगा।
इविवि
- यूजी की परीक्षाएं 15 अप्रैल से कराने की तैयारी
- पीजी की सेमेस्टर परीक्षाएं 15 मार्च से 28 मार्च तक हैं
चार प्रश्नों के देने होंगे उत्तर
इस बार ऑनलाइन परीक्षा में छात्रों को सिर्फ चार प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। चारों प्रश्नों का उत्तर भी 12 पेज में ही देना होगा। एक प्रश्न के लिए तीन पेज तय किया गया है। नया प्रश्न का उत्तर नए पेज में लिखना होगा, न कि बीच से दूसरे प्रश्न का उत्तर लिखें। चार प्रश्नों के लिए दो घंटे का समय तय किया गया है।