Bihar Board 10th Result 2020: कल जारी होगा बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट, देखें 10वीं रिजल्ट अपडेट्स
Bihar Board 10th Result 2020 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) कक्षा 10वीं के नतीजे कल मंगलवार (26-05-2020) को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://onlinebseb.in...

Bihar Board 10th Result 2020 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) कक्षा 10वीं के नतीजे कल मंगलवार (26-05-2020) को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://onlinebseb.in एवं http://biharboardonline.com पर जारी किया जाएगा।
बिहार बोर्ड से 'हिन्दुस्तान' को मिली सूचना के अनुसार, मंगलवार (26.05.2020) को अपराह्न 12:30 बजे वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 के परीक्षाफल की घोषणा की जाएगी। इस मौके पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि परीक्षाफल की घोषणा माननीय मंत्री जी, शिक्षा विभाग, कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा की जाएगी। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर०के० महाजन भी उपस्थ्ति रहेंगे।
छात्रों को सलाह है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए वे हमारे (livehindustan.com) साथ लगातार बने रहें। 10वीं रिजल्ट की अपडेट्स यहां आपको सबसे पहले दी जाएगी।
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट livehindustan.com के 'बोर्ड रिजल्ट' पर देख सकेंगे। रिजल्ट जारी होते ही आपको यहां रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा। यहां बिहार बोर्ड के छात्र आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
अभी भी सबसे रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बना सकता है बिहार बोर्ड-
इस बार भी बिहार बोर्ड अन्य राज्यों के बोर्ड से पहले रिजल्ट जारी कर सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बना सकता है। कोरोना संकट के कारण जहां कई राज्य बोर्ड, सीबीएसई की परीक्षाएं शेष हैं वहीं बिहार बोर्ड अब रिजल्ट जारी करने की अंतिम तैयारी में है। इस प्रकार से इस भी बिहार बोर्ड बाकी बोर्डों से पहले रिजल्ट जारी करने जा रहा है। 24 मार्च को बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के नतीजे भी घोषित हो चुके हैं। पिछले साल की बात करें तो 2019 में मैट्रिक की परीक्षाएं 18 फरवरी को समाप्त हुई थी। वहीं आठ मार्च से मैट्रिक मूल्यांकन शुरू हुआ था। परीक्षा समाप्त होने के 36 दिन बाद और मूल्यांकन शुरू होने के मात्र 29 दिनों के बाद रिजल्ट जारी किया गया था।
2019 का मैट्रिक रिजल्ट :
मैट्रिक रिजल्ट 2019 में कुल 2,90,666 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन के साथ पास हुए थे। वहीं 5,56,131 स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन में और 4,54,450 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन में पास हुए थे। यानी पिछले साल 10वीं कुल 13,20,036 स्टूडेंट्स पास हुए थे। यानी कुल 80.73 % पास हुए। इस रिजल्ट में 3,14,813 विद्यार्थी फेल भी हो गए थे।
बिहार बोर्ड के मैट्रिक के परिणाम BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स http://www.bsebinteredu.in, www.biharboardonline.bihar.gov.in, http://bsebbihar.com के अलावा आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की वेबसाइट www.livehindustan.com पर भी चेक कर सकेंगे। जैसे ही बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी होंगे, लाइव हिन्दुस्तान फौरन आपके मोबाइल पर मैट्रिक रिजल्ट का अलर्ट भेजेगा, लेकिन इसके लिए आपको ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।