Bihar STET Paper-2 Answer Key: STET पेपर-2 की आंसर की जारी, जाने ऑब्जेक्शन विंडों की फीस
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने STET पेपर-2 परीक्षा की आंसर की को जारी कर दिया है। आंसर की चेक करने के लिए आपको bsebstet2024.com पर जाना होगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों के लिए ऑब्जेक्शन विंडो भी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार सेकेंडरी टीचर एलिजीबिटी टेस्ट (STET) के पेपर-2 की आंसर की जारी कर दी है। आपको आंसर की चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet2024.com पर जाना होगा। अगर आप भी परीक्षा के बाद आंसर की का इंतजार कर रहे थे तो अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए और अपने प्रश्नों के उत्तर को चेक कीजिए। बिहार सेकेंडरी टीचर एलिजीबिटी टेस्ट (STET) पेपर-2 2024 की परीक्षा 11 से 19 जून तक आयोजित करायी गई थी। उम्मीदवार बहुत समय से आंसर की का इंतजार कर रहे थे।
आपको जरूरी जानकारी दें दे कि यह प्रोविजनल आंसर की है, इसके साथ ही बोर्ड ने उम्मीदवारों के लिए ऑब्जेक्शन विंडो को भी ओपन कर दिया है। ऑब्जेक्शन विंडो का लिंक 20 जुलाई तक ही एक्टिव रहेगा। अगर किसी उम्मीदवार को किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति है तो वह ऑब्जेक्शन विंडो के माध्यम से उस प्रश्न के उत्तर को चुनौती दे सकता है। हर एक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवार को 50 रुपये की फीस देनी होगी। उम्मीदवार द्वारा दर्ज की गई चुनौती को विषय एक्सपर्ट द्वारा चेक कराया जाएगा। उसके बाद विषय एक्सपर्ट की राय अनुसार फाइनल आंसर की को तैयार किया जाएगा। फाइनल आंसर की के आधार पर ही परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा।
बिहार सेकेंडरी टीचर एलिजीबिटी टेस्ट (STET) पेपर-2 2024 की आंसर की कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले आपको BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet2024.com पर जाना होगा।
2. अब आप को होम पेज पर दिए गए टैब ‘STET’ पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको आंसर की के लिंक पर क्लिक करना होगा।
4. इसके बाद आपको पेपर-1 और पेपर-2 की आंसर की लिखा दिखेगा।
5. अब आप को पेपर-2 आंसर की पर क्लिक करना होगा।
6. अब आप की स्क्रीन पर पेपर-2 की आंसर की आ जाएगी।
7. अब आप पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड कर क्लिक कर सकते हैं।
हालांकि, बोर्ड ने अभी तक बिहार सेकेंडरी टीचर एलिजीबिटी टेस्ट (STET) 2024 की रिजल्ट से जुड़ी तारीख नहीं बताई है। आपको बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) वर्ष में दो बार STET परीक्षा का आयोजन कराती है। पेपर- 1 की परीक्षा कक्षा नौवीं से कक्षा दसवीं को पढ़ाने वाले उम्मीदवारों के लिए करायी जाती है, वहीं पेपर-2 की परीक्षा वे उम्मीदवार देते हैं जो कक्षा ग्यारहवीं से कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को पढ़ाना चाहते हैं।