JEECUP UPJEE : opportunity to get admission in up polytechnic without polytechnic entrance exam JEECUP : प्रवेश परीक्षा न देने वालों को सीधे दाखिला, जानें किन्हें मिलेगा ये अवसर, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़JEECUP UPJEE : opportunity to get admission in up polytechnic without polytechnic entrance exam

JEECUP : प्रवेश परीक्षा न देने वालों को सीधे दाखिला, जानें किन्हें मिलेगा ये अवसर

उत्तर प्रदेश में पॉलीटेक्निक की राजकीय अनुदानित संस्थाओं की सभी सीटें भर चुकी हैं। वहीं निजी संस्थाओं की स्थिति बेहद खराब है। इनमें उपलब्ध फार्मेसी की कुल सीटों 56850 में से 3500 सीटें ही भर पाई हैं।...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, लखनऊTue, 20 Oct 2020 09:31 AM
share Share
Follow Us on
JEECUP : प्रवेश परीक्षा न देने वालों को सीधे दाखिला, जानें किन्हें मिलेगा ये अवसर

उत्तर प्रदेश में पॉलीटेक्निक की राजकीय अनुदानित संस्थाओं की सभी सीटें भर चुकी हैं। वहीं निजी संस्थाओं की स्थिति बेहद खराब है। इनमें उपलब्ध फार्मेसी की कुल सीटों 56850 में से 3500 सीटें ही भर पाई हैं। इन हालात को देखते हुए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने प्रवेश परीक्षा में शामिल न होने वाले अभ्यर्थियों को भी दाखिले का मौका देने का फैसला लिया है। सचिव एसके वैश्य ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 नहीं दी है, उनके लिए भी छठे चरण से नौवें चरण तक की काउंसलिंग में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र 24 अक्टूबर से 4 नवंबर तक परिषद की वेबसाइट jeecup.nic.in पर उपलब्ध रहेगा। ये सभी अभ्यर्थी  5 और 6 नवंबर को चॉइस भरेंगे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने तृतीय चरण की काउंसलिंग का परिणाम जारी कर दिया।  सभी आवंटित अभ्यर्थी फ्रीज माने जाएंगे।  इन अभ्यर्थियों को 20 अक्टूबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना है। 

इनको मिलेगा प्रवेश का मौका
1. संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थी  (उत्तीर्ण तथा अनुत्तीर्ण दोनों) जिनको अभी तक प्रवेश नहीं मिला है ।   
2. उत्तर प्रदेश से बाहर के  सभी अभ्यर्थी जो कि प्रवेश परीक्षा 2020 में सम्मिलित हुए हैं।
3. प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित परंतु अभी तक काउंसलिंग में न शामिल होने वाले अभ्यर्थी। जानकारी के अनुसार विस्तृत कार्यक्रम परिषद की वेबसाइट jeecup.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी उसे लगातार देखते रहें।