RBSE 10th 12th Marksheet certificate : school will distribute bser rajasthan board class 10 and 12 marksheet and certificate RBSE : राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट की मार्कशीट व सर्टिफिकेट को लेकर आरबीएसई ने जारी किया नोटिस, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 10th 12th Marksheet certificate : school will distribute bser rajasthan board class 10 and 12 marksheet and certificate

RBSE : राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट की मार्कशीट व सर्टिफिकेट को लेकर आरबीएसई ने जारी किया नोटिस

राजस्थान बोर्ड ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों से कहा है कि बोर्ड ने 12वीं साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स, वरिष्ठ उपाध्याय, 10वीं, प्रवेशिका, वोकेश्नल तथा सीडब्ल्यूएसएन की सभी मार्कशीट व सर्टिफिकेट वाहनों से नोड

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 9 July 2022 04:47 PM
share Share
Follow Us on
RBSE : राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट की मार्कशीट व सर्टिफिकेट को लेकर आरबीएसई ने जारी किया नोटिस

RBSE 10th 12th Marksheet certificate : राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2022 पास करने वाले स्टूडेंट्स को जल्द ही अपनी ऑरिजनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट मिल जाएंगे। इस संबंध में राजस्थान बोर्ड ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों से कहा है कि बोर्ड ने 12वीं साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स, वरिष्ठ उपाध्याय, 10वीं, प्रवेशिका, वोकेश्नल तथा सीडब्ल्यूएसएन की सभी मार्कशीट व सर्टिफिकेट वाहनों से नोडल केंद्रों में भेज दिए हैं। रेलगुल परीक्षार्थियों के स्कूल प्रिंसिपल व प्राइवेट परीक्षार्थियों के केंद्राधीक्षक संबंधित नोडल केंद्रों से खुद या किसी को भेजकर छात्रों की मार्कशीट व सर्टिफिकेट प्राप्त कर लें। इसके बाद इन्हें बिना किसी देरी के स्टूडेंट्स को वितरित करें। 

इस वर्ष राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 82.89 प्रतिशत रहा था। 10वीं लड़कियों का पास प्रतिशत 84.38 और लड़कों का पास प्रतिशत 81.62 रहा। वहीं राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में कुल 96.33 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। आर्ट्स में छात्राओं का रिजल्ट 97.21 फीसदी और छात्रों का रिजल्ट 95.44 फीसदी रहा। वरिष्ठ उपाध्याय में 94.99 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस में 96.53 प्रतिशत और कॉमर्स में 97.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए।