Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 10th Result declared today: vocational education and Praveshika and Class 10 equivalent in Sanskrit result also released
RBSE 10th Result के साथ प्रवेशिका और वोकेशनल के भी परिणाम घोषित
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजूकेशन, अजमेर ने आज (11 जून को) 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए। इसके साथ ही बोर्ड ने वोकेशनल एजूकेशन और प्रवेशिका के परिणाम भी घोषित कर दिए। छात्र अपना...
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 11 June 2018 07:05 PM

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजूकेशन, अजमेर ने आज (11 जून को) 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए। इसके साथ ही बोर्ड ने वोकेशनल एजूकेशन और प्रवेशिका के परिणाम भी घोषित कर दिए। छात्र अपना रिजल्ट rajresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
राज्य के शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी ने सोमवार को बार्ड के सभागार से 10वीं, वोकेशनल एजूकेशन और प्रवेशिका, संस्कृत में कक्षा 10 के समकक्ष के परिणाम भी जारी कर दिए।
यहां क्लिक कर देखें- राजस्थान बोर्ड प्रवेशिका रिजल्ट 2018
10 वीं का रिजल्ट का जारी करते हए वासुदेव देवनानी ने बताया कि इस साल 10वीं का रिजल्ट एक फीसदी बढ़ा है। पिछले साल छात्रों का पास प्रतिशत 76.04 था जबकि इस साल 79.86% फीसदी छात्र पास हुए।
यहां क्लिक कर देखें - राजस्थान बोर्ड 10 वीं 2018 का रिजल्ट
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , UP Board Result Live, MP Board Result, यूपी बोर्ड रिजल्ट, यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 , यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर |