RBSE 12th Result : राजस्थान बोर्ड 12वीं कॅामर्स और साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
RBSE 12th Result : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ( RBSE or BSER ) आज दोपहर 12 बजे 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। बोर्ड के प्रशासक एल.एन. मंत्री बोर्ड परिसर स्थित कॅान्फ्

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ( RBSE or BSER ) ने आज 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड के प्रशासक एल.एन. मंत्री बोर्ड परिसर स्थित कॅान्फ्रेन्स हॅाल में रिजल्ट जारी किया।
12वीं साइंस की परीक्षा के लिए कुल 2 लाख 32 हजार 5 और कॉमर्स के लिए 27 हजार 339 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
विद्यार्थी अपना परिणाम rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। स्टूडेंट्स अपना परीक्षा परिणाम लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट पर भी चेक कर सकेंगे।
इस साल भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। दरअसल राजस्थान बोर्ड टॉपर्स की मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है। राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट 2022, राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2022
आरबीएसई 12वीं की परीक्षा इस बार 24 मार्च से और 10वीं की परीक्षा 31 मार्च से शुरू हुईं थीं। पिछले साल के आरबीएसई 12वीं रिजल्ट की बात करें तो 12वीं साइंस का परिणाम 91.96 प्रतिशत रहा था। वहीं राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स में 94.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।
रिजल्ट के बाद स्टूडेंट्स को रीइवेल्यूएशन कराने का मौका दिया जाएगा। किसी स्टूडेंट को लगता है कि उसके नंबर अपेक्षा से कम हैं, तो वह रीइवेल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकेगा। इसके अलावा जो स्टूडेंट एक या दो पेपर में फेल होंगे, उनके लिए राजस्थान बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा भी आयोजित करेगा।