RBSE 5th Class Result 2019: Rajasthan Board class 5 result to declared today know latest updates RBSE 5th Class Result 2019: राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट घोषित, देखें rajrmsa.nic.in, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 5th Class Result 2019: Rajasthan Board class 5 result to declared today know latest updates

RBSE 5th Class Result 2019: राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट घोषित, देखें rajrmsa.nic.in

RBSE 5th Result 2019 declared: राजस्थान सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग के स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग, राजस्थान (एसआईईआरटी) ने 5वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट एसआईईआरटी...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 10 May 2019 11:44 PM
share Share
Follow Us on
RBSE 5th Class Result 2019: राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट घोषित, देखें rajrmsa.nic.in

RBSE 5th Result 2019 declared: राजस्थान सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग के स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग, राजस्थान (एसआईईआरटी) ने 5वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट एसआईईआरटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rajrmsa.nic.in पर घोषित किया है। रिपोर्ट के मुताबिक 5 फीसदी को ए प्लस और 51.64 फीसदी विद्यार्थियों को ए ग्रेड मिली है। इसके अलावा 33.78 फीसदी को बी और 7.83 फीसदी विद्यार्थियों को सी ग्रेड मिली है। 1.20 फीसदी विद्यार्थियों को डी ग्रेड प्राप्त हुई हैं। ए प्लस ग्रेड में निजी स्कूलों ने बाजी मारी है, वहीं ए ग्रेड में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी आगे रहे।

राजस्थान बोर्ड 5वीं रिजल्ट (Rajasthan 5th Board results) राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट्स rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी नहीं किया गया है। राजस्थान कक्षा 5वीं का रिजल्ट ( Rajasthan Board Class 5 results ) rajrmsa.nic.in पर जाकर अपना रोल नंबर व जन्मतिथि डालकर देखा जा सकता है। आरबीएसई या राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान 5वीं कक्षा परिणाम के लिए उत्तरदायी नहीं है। 

Rajasthan 5th Board result 2019: यूं करें चेक

स्टेप 1: ऊपर दिए गए Rajasthan 5th Board result 2019 के लिंक पर क्लिक करें। 
स्टेप 2: रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर व जन्मतिथि डालें। 
स्टेप 3: अगले पेज पर आप अपना ग्रेड बेस्ड रिजल्ट देख सकेंगे। 

राजस्थान बोर्ड 5वीं की परीक्षा में इस साल 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। एग्जाम जस्थान के ढोलपुर, नागौर, दौसा, करोली, सवाई माधोपुर, गोनर, जैसलमेर, सिरोही, जोधपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बूंदी आदि जिलों में हुए थे। परिणाम ग्रेड आधारित होगा। संस्था प्रधान मार्कशीट का ऑनलाइन प्रिंट ले सकेंगे और अपने हस्ताक्षर व सील लगाकर जारी कर सकेंगे।