RBSE Rajasthan Board 12th Commerce Science Result declared know overall result here RBSE 12th Commerce Science Result : राजस्थान बोर्ड 12वीं कॅामर्स और साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी, जानें इस साल किसने मारी बाजी, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE Rajasthan Board 12th Commerce Science Result declared know overall result here

RBSE 12th Commerce Science Result : राजस्थान बोर्ड 12वीं कॅामर्स और साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी, जानें इस साल किसने मारी बाजी

RBSE Rajasthan Board 12th Commerce Science Result : राजस्थान बोर्ड में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। इस साल भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। स्टूडेंट्स अपना परीक्षा परिणाम लाइव हिन्दुस्तान व

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 1 June 2022 02:27 PM
share Share
Follow Us on
RBSE 12th Commerce Science Result : राजस्थान बोर्ड 12वीं कॅामर्स और साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी, जानें इस साल किसने मारी बाजी

राजस्थान बोर्ड ने आज 12वीं कॅामर्स और साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है। साइंस में करीब 2.32 लाख और कॉमर्स में करीब 27 हजार स्टूडेंट्स हैं।

बोर्ड के प्रशासक एलएन मंत्री ने परीक्षा परिणाम जारी किया। स्टूडेंट्स अपना परीक्षा परिणाम लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट पर भी चेक कर सकेंगे।  इस साल कॉर्मस में 97.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए है। छात्रों का पास प्रतिशत 96.93 रहा है और छात्राओं का पास प्रतिशत 98.62 रहा है। 

राजस्थान बोर्ड साइंस में 96.53 फीसद स्टूडेंट्स पास हुए हैं। छात्रों का पास प्रतिशत 95.98 फीसदी रहा है और छात्राओं का पास प्रतिशत 97.5 फीसदी रहा है। राजस्थान बोर्ड में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। इस साल भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है।

रिजल्‍ट के बाद स्टूडेंट्स को रीइवेल्‍यूएशन कराने का मौका दिया जाएगा। किसी स्‍टूडेंट को लगता है कि उसके नंबर अपेक्षा से कम हैं, तो वह रीइवेल्‍यूएशन के लिए आवेदन कर सकेगा। इसके अलावा जो स्‍टूडेंट एक या दो पेपर में फेल होंगे, उनके लिए राजस्थान बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा भी आयोजित करेगा। 

आरबीएसई 12वीं की परीक्षा इस बार 24 मार्च से और 10वीं की परीक्षा 31 मार्च से शुरू हुईं थीं। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं का परिणाम जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में जारी किया गया था। कोरोना के कारण रिजल्ट की घोषणा में काफी देरी हुई थी। आरबीएसई 10वीं परीक्षा में कुल 80.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं पिछले साल के आरबीएसई 12वीं रिजल्ट की बात करें तो 12वीं साइंस का परिणाम 91.96 प्रतिशत रहा था। वहीं राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स में 94.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। आर्ट्स में कुल 90.70 फीसदी बच्चे पास हुए थे।