RSMSSB Rajasthan Patwari Recruitment: Training will start with joining from July 18 RSMSSB Rajasthan Patwari Recruitment: 18 जुलाई से जॉइनिंग के साथ ही शुरू होगा प्रशिक्षण, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB Rajasthan Patwari Recruitment: Training will start with joining from July 18

RSMSSB Rajasthan Patwari Recruitment: 18 जुलाई से जॉइनिंग के साथ ही शुरू होगा प्रशिक्षण

पटवारी भर्ती के दस्तावेज सत्यापन का कार्य संबंधित जिला मुख्यालयों पर 15 जुलाई से पूर्व पूरा कर लिया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी कार्मिकों के 18 जुलाई से उन्हें आवंटित पटवार प्रशिक्षण केंद

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 10 July 2022 07:06 PM
share Share
Follow Us on
RSMSSB Rajasthan Patwari Recruitment: 18 जुलाई से जॉइनिंग के साथ ही शुरू होगा प्रशिक्षण

Rajasthan Patwari Recruitment: सीधी भर्ती पटवारी प्रतियोगी परीक्षा 2021 के तहत अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को जिला आवंटन के बाद दस्तावेज सत्यापन का कार्य संबंधित जिला मुख्यालयों पर 15 जुलाई से पूर्व पूरा कर लिया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी कार्मिकों के 18 जुलाई से उन्हें आवंटित पटवारी प्रशिक्षण केंद्रों पर कार्यग्रहण के साथ ही 6 माह का प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा।

राजस्व मंडल निबंधक महावीर प्रसाद ने बताया कि 8 जुलाई को सभी जिला कलेक्टर, आयुक्त भू प्रबंध एवं उपनिवेशन विभाग के स्तर से अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए जा चुके हैं, इससे दूरदराज स्थानों पर रहने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन ही अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकेंगे। इसी प्रकार जिला मुख्यालयों से भी अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र दिए जाने की व्यवस्था की जाएगी।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के स्तर पर भी अभ्यर्थियों को त्वरित रूप से स्वास्थ्य प्रमाण पत्र एवं पुलिस विभाग के स्तर पर चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था करने को कहा गया है, ताकि समयबद्ध दस्तावेजों का सत्यापन कराने के बाद 18 जुलाई से प्रशिक्षण शुरू किया जा सके।

टवारियों की प्रशिक्षण में उपस्थिति अनिवार्य
नव नियुक्त पटवारियों को उनके जिले में निर्धारित प्रशिक्षण शाला में आयोजित छह माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम की पूरी अवधि में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा। राजस्व मंडल की अतिरिक्त निबंधक दीप्ति शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद आयोजित होने वाली परीक्षा में उत्तीर्ण होने व इसके बाद 2 वर्ष का परिवीक्षा काल संतोषप्रद होने पर ही पटवारी पद की सेवाएं नियमित की जा सकेगी।

35 केंद्रों पर होगा प्रशिक्षण
राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान अजमेर की ओर से प्रशिक्षु पटवारियों के प्रशिक्षण केंद्र आवंटन की व्यवस्था कर दी गई है। इनमें राज्य के 7 स्थाई एवं 28 अस्थाई केंद्रों सहित कुल 35 प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षु पटवारियों के 6 माह के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। राजस्व मंडल द्वारा जारी जिला वार सूची के अनुसार अभ्यर्थियों को केंद्र आवंटित कर दिए गए हैं। इन्हीं केंद्रों पर 18 जुलाई से जॉइनिंग के बाद एक प्रशिक्षण कार्य आरंभ हो जाएगा।

पटवारी भर्ती परीक्षा 5486 अभ्यर्थियों को जिले आवंटित
राजस्थान में आयोजित सीधी भर्ती पटवारी परीक्षा 2021 के तहत चयनित 5 हजार 486 अभ्यर्थियों को राजस्व मंडल की ओर से जिलों का आवंटन कर दिया गया है। इन अभ्यर्थियों को संबंधित जिला कलक्टर्स की ओर से नियुक्ति आदेश जारी किये जायेंगे। राजस्व मंडल निबंधक महावीर प्रसाद ने बताया कि 6 जुलाई को राज्य के सभी जिला कलेक्टर कार्यालयों से आए प्रतिनिधियों को नियुक्ति पत्र जारी करने से लेकर ज्वाइनिंग तक की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। अतिरिक्त निबंधक श्रीमती दीप्ति शर्मा ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कलक्टर्स 8 जुलाई 2022 को नियुक्ति आदेश जारी कर चुके हैं। 

इनके प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र एवं चिकित्सा प्रमाण पत्रों का सत्यापन करने के बाद 18 जुलाई को पटवार प्रशिक्षण स्कूलों में ज्वाइन कराया जायेगा। इसके बाद सभी पटवारियों को आवंटित जिले में आरआरटीआई अजमेर की ओर से स्थापित स्थायी अथवा अस्थायी पटवार प्रशिक्षण स्कूलों में 6 माह की अवधि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

पटवार परीक्षा के तहत चयनित अभ्यर्थियों के लिए जिला आवंटन के तहत अजमेर के 307 अलवर 146 बांसवाड़ा 177 बारां 117 बाड़मेर 190 भरतपुर 228 भीलवाड़ा 318 बीकानेर 128 बूंदी 117 चित्तौड़गढ़ 191 चुरू 107 दौसा 53 धौलपुर 80 डूंगरपुर 147 श्रीगंगानगर 185 हनुमानगढ़ 38 जयपुर 51 जैसलमेर 76 जालौर 114 झालावाड़ 193 झुंझुनू 34 जोधपुर 153 करौली 83 कोटा 95 नागौर 158 पाली 232 प्रतापगढ़ 102 राजसमंद 175 सवाई माधोपुर 110 सीकर 97 सिरोही 100 टोंक 146 उदयपुर जिले के लिए 275 तथा उपनिवेशन विभाग के लिए 115 अभ्यर्थी आवंटित किये गये हैं। अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर  पटवार भर्ती परीक्षा के तहत जिलों को आवंटित 5 हजार 486 अभ्यर्थियों की जिलावार सूचियां राजस्व मंडल की वेबसाइट https://landrevenue.rajasthan.gov.in/ पर देखी जा सकती है।