RSOS 10th 12th Result : राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी, Direct Link , यहां करें चेक
RSOS 10th 12th result 2023 Live Updates : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परिणाम की घोषणा शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने शिक्षा संकुल, जयपुर में की।

RSOS 10th 12th result 2023 Live Updates : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 10वीं का परिणाम 68.23 प्रतिशत और 12वीं का परिणाम 49.23 प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला शिक्षा संकुल, जयपुर में की। डॉ. कल्ला ने ठीक शाम 4 चार बजे शिक्षा संकुल के ब्लॉक 5 में चतुर्थ तल पर स्थित सभागार में यह परीक्षा परिणाम जारी किया है। ये परीक्षाएं अक्टूबर-नवंबर 2022 में आयोजित की गई थीं। नतीजों की घोषणा होने पर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट education.rajasthan.gov.in या rsosapps.rajasthan.gov.in/rsos पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर देख सकेंगे। इन कक्षाओं में हर बार करीब सवा लाख स्टूडेंट्स शामिल होते हैं। 10वीं कक्षा की परीक्षा में करीब 60 से 70 हजार और 12वीं क्लास में भी करीब 50 से 60 हजार स्टूडेंट्स शामिल होते हैं।
RSOS 10th 12th result 2023 Live Updates : यहां पढ़ें राजस्थान ओपन रिजल्ट का लाइव अपडेट
04:22 PM - - स्प्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट भी जारी किया गया है। इसमें 10वीं में 71.86 फीसदी और 12वीं में 47.67 फीसदी बच्चे पास हुए। स्ट्रीम 2 रिजल्ट में कक्षा 10वीं 63.46 फीसदी स्टूडेंट्स और 12वीं में 79.93 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए।
- शिक्षा मंत्री ने रिजल्ट जारी किया। सभी सफल स्टूडेंट्स को बधाई दी। कहा कि इस परीक्षा में विद्यार्थी सफल होता है या आंशिक सफल। कोई फेल नहीं होता। अगली परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है।
03:22 PM - कुछ देर में रिजल्ट घोषित होने वाला है। परीक्षार्थी अपना रोल नंबर निकाल लें।
01:22 PM : शिक्षा संकुल, जयपुर में प्रेस वार्ता की तैयारी शुरू हो गई है। शिक्षा मंत्री चार बजे के आसपास यहां पहुंचेंगे।
08:22 AM : 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं की महिला श्रेणी में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्तकत्र्ताओं को मीरा पुरस्कार तथा पुरूष श्रेणी में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्तकत्र्ताओं को एकलव्य पुरस्कार दिया जायेगा। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त परीक्षार्थी को 21 हजार रूपये व द्वितीय स्थान प्राप्त परीक्षार्थी को 11 हजार रूपये नकद राशि व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।
07:50 AM : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं 12वीं परीक्षा साल में दो बार होती है। मई जून में हुई परीक्षा का रिजल्ट अगस्त 2022 में जारी किया गया था। 10वीं का परीक्षा परिणाम 49.47 प्रतिशत रहा था जो कि 2021 की तुलना में 12.14 प्रतिशत अधिक रहा था। इसमें पुरुषों का परीक्षा परिणाम 50.10 प्रतिशत तथा महिलाओं का 49.90 प्रतिशत रहा था। 12वीं का परीक्षा परिणाम 57.60 प्रतिशत रहा था। जिसमें पुरुषों का 58.10 प्रतिशत एवं महिलाओं का 57.24 प्रतिशत रहा था।
07:10 AM : मई जून की परीक्षा में कक्षा 10वीं की परीक्षा में जैसलमेर की सरिता एवं नागौर की लक्ष्मी प्रजापत ने समान प्राप्तांक लाकर प्रथम स्थान अर्जित किया था। सरिता एवं लक्ष्मी प्रजापत दोनों ने ही 84.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। कक्षा 12 में बांसवाड़ा के हार्दिक चौधरी ने 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही 10वीं में महिला श्रेणी में सरिता व लक्ष्मी प्रजापत के अतिरिक्त अजमेर की रूखसार ने 82.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय तथा पुरूष श्रेणी में राजसमंद के भरत खटीक ने 83.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम एवं नागौर के सहीराम ने 80.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
06:10 AM : मई जून की परीक्षा में कक्षा 12 की पुरूष श्रेणी में हार्दिक चौधरी के अतिरिक्त सौरभ दिवाकर ने 85.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय तथा महिला श्रेणी में बीकानेर की सुनीता सोनी ने 84.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम, जैसलमेर की आनन्दी सोनी ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है।
06:00 AM : राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं 12वीं परीक्षा का परिणाम आज शाम चार बजे जारी होगा।