RSOS Result 2021 : इस Direct Link से चेक करें राजस्थान आरएसओएस 10वीं 12वीं रिजल्ट
RSOS Result 2021 : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ( आरएसओएस ) कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी education.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। नतीजे...

RSOS Result 2021 : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ( आरएसओएस ) कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी education.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। नतीजे शिक्षामंत्री बीडी कल्ला ने शिक्षा संकुल में जारी किए। इस मौके पर शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान भी मौजूद थीं। कक्षा 12वीं 84.40 फीसदी अंकों के साथ हर्षा ने टॉप किया है। भावना दूसरे स्थान पर रहीं।
10वीं का रिजल्ट पिछली बार से 2.67 फीसदी बढ़ा है और कक्षा 12वीं का रिजल्ट 19 फीसदी बढ़ा
अक्टूबर-नवंबर सें संपन्न हुई परीक्षाओं में कक्षा 10 वीं की परीक्षा के लिए करीब 90 हजार और 12 वीं की परीक्षा के लिए करीब 67 हजार स्टूडेंट्स एनरोल थे।
कोरोना की वजह परीक्षाएं विलंब से शुरू हुई थी
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के इतिहास में यह पहली बार है कि 10 वीं और 12 वीं के परिणाम घोषित होने से 11वीं में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स और विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं दे रहे स्टूडेंट्स को राहत मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष स्टेट ओपन स्कूल की 10 वीं और 12 वीं परीक्षाएं इस वर्ष मार्च-मई में आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण परीक्षाएं विलंब से आयोजित हुई।