School Reopening First day of school marks low attendance in uttarakhand उत्तराखंड में सोमवार से स्कूल खुले, पहले दिन उपस्थिति रही बेहद कम , Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़School Reopening First day of school marks low attendance in uttarakhand

उत्तराखंड में सोमवार से स्कूल खुले, पहले दिन उपस्थिति रही बेहद कम

उत्तराखंड में सोमवार से दसवीं और 12 वीं कक्षाओं के लिए ज्यादातर स्कूल खुल गए लेकिन छात्रों की उपस्थिति बेहद कम रही। हालांकि, कई प्रतिष्ठित निजी स्कूल अभी नहीं खुले हैं और माना जा रहा है कि कोविड...

Pratima Jaiswal एजेंसी , देहरादूनMon, 2 Nov 2020 11:16 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में सोमवार से स्कूल खुले, पहले दिन उपस्थिति रही बेहद कम

उत्तराखंड में सोमवार से दसवीं और 12 वीं कक्षाओं के लिए ज्यादातर स्कूल खुल गए लेकिन छात्रों की उपस्थिति बेहद कम रही। हालांकि, कई प्रतिष्ठित निजी स्कूल अभी नहीं खुले हैं और माना जा रहा है कि कोविड दिशानिर्देशों के अनुसार औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वे भी जल्द ही खोल दिए जाएंगे। आठ महीने बाद 10 वीं और 12 वीं के लिए खुले स्कूलों में कोविड-19 से बचाव के लिए सभी सुरक्षात्मक उपाय किए गये है। स्कूलों के गेट पर छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी और मास्क पहनकर न आने वाले छात्रों को मास्क दिया गया । स्कूलों की इमारतों को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया और छात्रों के बैठने की व्यवस्था में सामाजिक दूरी का पालन किया गया ।
सोमवार से न खुलने वाले कई प्रतिष्ठित निजी स्कूल संचालकों ने बताया कि दीवाली के बाद स्कूल खोल दिए जाएंगे। केंद्र सरकार द्वारा स्कूलों को खोले जाने के संबंध में निर्णय लेने का जिम्मा राज्य सरकारों पर डाले जाने के बाद उत्तराखंड सरकार ने दो नवंबर से 10 वीं और 12 वीं की कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया था ।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस संबंध में रविवार को कहा था कि बोर्ड का इम्तहान देने वाले 10 वीं और 12 वीं के बच्चों के लिए कक्षाएं शुरू करने के बाद उसके अनुभवों के आधार पर आगे अन्य बच्चों के लिए स्कूल खोलने पर विचार होगा। उत्तराखंड मंत्रिमंडल की 14 अक्टूबर को हुई बैठक में दसवीं और 12वीं के स्कूल दो नवंबर से खोलने का निर्णय लिया था और स्कूल प्रबंधन को कोविड महामारी के चलते जारी दिशा निर्देशों जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी और सैनिटाइजेशन जैसे सुरक्षात्मक उपायों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे ।