UPESSC : यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का विषयवार कार्यक्रम जारी, अब TGT व PGT एग्जाम का इंतजार
- उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर (विज्ञापन संख्या-51) के 1017 पदों की चयन परीक्षा 16 और 17 अप्रैल को दो पालियों सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक तथा दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक कराई जाएगी।

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर (विज्ञापन संख्या-51) के 1017 पदों की चयन परीक्षा 16 और 17 अप्रैल को दो पालियों सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक तथा दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक कराई जाएगी। इसके लिए आगरा, मेरठ, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आयोग के सचिव मनोज कुमार के अनुसार 16 अप्रैल को पहली पाली में संस्कृत, राजनीतिशास्त्रत्त्, अर्थशास्त्रत्त्, इतिहास, गृहविज्ञान, चित्रकला, सैन्यविज्ञान/रक्षा अध्ययन, कृषि अर्थशास्त्रत्त्, उद्यानिकी तथा दूसरी पाली में समाजशास्त्रत्त्, भूगोल, अंग्रेजी, गणित, मनोविज्ञान, शारीरिक शिक्षा, रसायन विज्ञान, संगीत-सितार/वादन, संगीत-तबला की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
वहीं 17 अप्रैल को पहली पाली में प्राचीन इतिहास, शिक्षाशास्त्रत्त्, भौतिक विज्ञान, वाणिज्य, मानवशास्त्रत्त्, वनस्पति विज्ञान, एशियन कल्चर तथा दूसरी पाली में संगीत-गायन, हिन्दी, उर्दू, दर्शनशास्त्रत्त्, सांख्यिकी, प्राणिविज्ञान, विधि, पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान की परीक्षा कराई जाएगी। इस भर्ती में शामिल असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड विषय के जुलाई 2022 में विज्ञापित पदों का हाईकोर्ट में दायर याचिका संख्या-12803/22, उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में योजित विशेष अनुमति याचिका संख्या-17719/2023 में एक सितंबर 2023 को पारित आदेश के अनुपालन में जल्द विज्ञापन जारी होगा। उसका विवरण बाद में अलग से जारी किया जाएगा।
अब टीजीटी पीजीटी परीक्षा का इंतजार
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 3539 पदों के लिए लिखित परीक्षा 14 व 15 मई जबकि पीजीटी (प्रवक्ता) के 624 पदों की परीक्षा 20 व 21 जून को प्रस्तावित की गई है। इससे पहले यह भर्ती परीक्षा 11 व 12 अप्रैल को होनी थी। टीजीटी-पीजीटी भर्ती के लिए 13,33,136 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ( UPESSC ) ने असिस्टेंट प्रोफेसर और टीजीटी पीजीटी भर्ती परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ( uphesc ) और माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड ( UPSESSB ) को भंग करके शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन किया गया।