UPSC CDS 1 2025 Exam Date released at upsc.gov.in check complete exam schedule here UPSC CDS 1 2025 Exam Date: यूपीएससी सीडीएस-I 2025 परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल जारी, इस दिन होगी परीक्षा, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC CDS 1 2025 Exam Date released at upsc.gov.in check complete exam schedule here

UPSC CDS 1 2025 Exam Date: यूपीएससी सीडीएस-I 2025 परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल जारी, इस दिन होगी परीक्षा

UPSC CDS 1 2025 Exam Date: यूपीएससी ने सीडीएस-I 2025 परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि को जारी कर दिया है। यूपीएससी द्वारा सीडीएस-I परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को किया जाएगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
UPSC CDS 1 2025 Exam Date: यूपीएससी सीडीएस-I 2025 परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल जारी, इस दिन होगी परीक्षा

UPSC CDS 1 2025 Exam Schedule: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS)- I, 2025 के लिए परीक्षा तिथि को जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने सीडीएस-I, 2025 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल को चेक कर सकते हैं। यूपीएससी द्वारा सीडीएस-I परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को किया जाएगा।

UPSC CDS 1 2025 Exam Time Table: यूपीएससी सीडीएस-I 2025 परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल को कैसे डाउनलोड करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए ‘What’s New' सेक्शन में जाकर 'Examination Time Table: Combined Defence Services Examination (I), 2025' लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपकी स्क्रीन पर एग्जाम शेड्यूल ओपन हो जाएगा।

4. अब आप शेड्यूल को ध्यान से चेक कीजिए।

5. अब आप एग्जाम शेड्यूल को डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSC CDS 1 2025 Exam Time Table Direct Link

यूपीएससी की ओर से सीडीएस-I, 2025 परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल 2025 (रविवार) को तीन शिफ्टों में किया जाएगा।

यूपीएससी सीडीएस-I परीक्षा 2025 टाइम टेबल-

1. इंग्लिश (सब्जेक्ट कोड-11) - सुबह 9 बजे से दोपहर 11 बजे तक

2. जनरल नॉलेज (सब्जेक्ट कोड-12) - दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक

3. एलिमेंट्री मैथेमेटिक्स (सब्जेक्ट कोड-13) - शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक

ये भी पढ़ें:यूपीएससी IFS इंटरव्यू शेड्यूल 2025 जारी हो गया है, ऐसे करें चेक
ये भी पढ़ें:तुरंत करें UPSC CAPF असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2025 के लिए आवेदन, कल है लास्ट डेट

यूपीएससी सीडीएस-I परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को परीक्षा से कुछ दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर 2024 से शुरू हुई थी। आवेदन की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2025 थी।

UPSC CDS (I) Exam 2025: वैकेंसी डिटेल्स-

1. इंडियन मिलिट्री अकैडमी, देहरादून- 100 पद

2. इंडियन नेवल अकैडमी, एझिमाला- 32 पद

3. एयर फोर्स अकैडमी, हैदराबाद- 32 पद

4. ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी, चेन्नई (SSC Men) - 275 पद

5. ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी, चेन्नई (SSC Women) - 18 पद

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 457 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।