BPL Alex Hales and Tamim Iqbal involved in ugly fight during Fortune Barishal vs Rangpur Riders match क्या अब भी ड्रग्स ले रहे हो...हार से बौखलाये तमीम इकबाल ने सारी हदें की पार, हेल्स से हुई नोकझोंक, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BPL Alex Hales and Tamim Iqbal involved in ugly fight during Fortune Barishal vs Rangpur Riders match

क्या अब भी ड्रग्स ले रहे हो...हार से बौखलाये तमीम इकबाल ने सारी हदें की पार, हेल्स से हुई नोकझोंक

  • एलेक्स हेल्स और तमीम इकबाल के बीच बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 13वें मैच के दौरान काफी तीखी नोकझोंक देखने को मिली। हेल्स ने आरोप लगाया है कि तमीम ने उनसे पूछा कि वह अब भी ड्रग्स लेते हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
क्या अब भी ड्रग्स ले रहे हो...हार से बौखलाये तमीम इकबाल ने सारी हदें की पार, हेल्स से हुई नोकझोंक

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और बांग्लादेश के तमीम इकबाल के बीच शुक्रवार को मैच के दौरान तीखी नोकझोंक हुई। बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में फॉर्च्यून बारिशाल और रंगपुर राइडर्स के बीच हुए रोमांचक मुकाबले के खत्म होने के बाद ये दोनों खिलाड़ी अपना आपा खोते हुए नजर आये। हाईस्कोरिंग मुकाबले में रंगपुर राइडर्स ने फॉर्च्यून बारिशाल को तीन विकेट से हराया।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 13वें मैच में फॉर्च्यून बारिशाल और रंगपुर राइडर्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। तमीम के नेतृत्व वाली फॉर्च्यून बारिशाल की टीम एक समय जीत के काफी करीब थी लेकिन इकबाल के एक गलत फैसले ने मैच का पासा पलट दिया। रंगपुर राइडर्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 26 रन चाहिए थे। लेकिन तमीम द्वारा काइल मेयर्स को आखिरी ओवर देना भारी पड़ गया। नरूल हसन ने इस ओवर में 30 रन बनाते हुए टीम को रोमांचक जीत दिलाई।

तमीम टीम की हार से निराश थे। दोनों टीमें हाथ मिलाने के साथ ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ रही थी, इस दौरान एलेक्स हेल्स और तमीम इकबाल के बीच कहासुनी हुई। एलेक्स हेल्स ने चैनल 24 से कहा, ''वह पूछ रहा था कि क्या मैं इंग्लैंड के लिए खेलते हुए ड्रग्स के लिए प्रतिबंधित होने पर शर्मिंदा हूं? और वह ये भी पूछा कि क्या मैं अब ड्रग्स लेता हूं। वह बहुत बहुत गलत तरीके से बात कर रहा था।''

ये भी पढ़ें:गंभीर के बाद अश्विन के संन्यास पर मनोज भड़के, कहा- मैनेजमेंट ने उसका अपमान किया

तमीम ने जवाब में कहा, ''उसने इमोन को गाली दी और ये टीवी पर भी दिखा। उसने आज फिर मेरा मजाक उड़ाया। अगर आप जश्न का वीडियो देखेंगे, रंगपुर के खिलाड़ी उसकी (नुरूल) तरफ दौड़े। लेकिन हेल्स मुझे देख रहा था और मजाक उड़ा रहा था। ऐसा लग रहा था कि वह चाह रहा था कि लड़ाई हो।''

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |