Chairman of selection committee ajit agarkar explain reason for not picking karun nair for champions trophy and england रनों का अंबार लगाने पर भी क्यों नहीं मिली करुण नायर को जगह, जानिए अजीत अगरकर क्या बोले, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Chairman of selection committee ajit agarkar explain reason for not picking karun nair for champions trophy and england

रनों का अंबार लगाने पर भी क्यों नहीं मिली करुण नायर को जगह, जानिए अजीत अगरकर क्या बोले

  • अजीत अगरकर ने करुण नायर को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ना चुनने की वजह बताई है। उन्होंने कहा है कि 15 सदस्यीय टीम में सबको फिट कर पाना मुश्किल है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
रनों का अंबार लगाने पर भी क्यों नहीं मिली करुण नायर को जगह, जानिए अजीत अगरकर क्या बोले

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। इस टीम में उम्मीद के मुताबिक ही खिलाड़ियों का चयन हुआ है। यशस्वी को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। हालांकि घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर रहे करुण नायर टीम में जगह नहीं बना सका। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। नायर ने जारी विजय हजारे ट्रॉफी में सात मैचों में 752 रन बनाए हैं। वह 6 पारियों में नाबाद लौटे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के दिल में जगह बनाने वाले करुण नायर भारतीय टीम में जगह बनाने में असफल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:गंभीर के साथ अब कैसा है रोहित का रिश्ता, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान ने बताया

अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''करुण नायर अच्छा खेल रहे हैं लेकिन उसके लिए इस टीम में जगह बना पाना मुश्किल है। जैसा उसने प्रदर्शन किया वो हर बात नहीं होता है, हालांकि 15 स्थान ही उपलब्ध हैं और हम सबको इसमें फिट नहीं कर सकते।'' 33 वर्षीय इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में पांच शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 163 रहा है। उनका स्ट्राइक रेट 125.96 है।

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरु होकर नौ मार्च तक खेली जायेगी। चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान के तीन शहर के अलावा दुबई में भी होंगे। भारत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा।

टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |