भारत के दुबई में खेलने पर कमिंस के बाद डुसेन को भी लगी मिर्ची, कहा- वहां खेलने से फायदा हो रहा
- अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन का मानना है कि भारत को दुबई में खेलने का फायदा मिल रहा है, क्योंकि टीम को एक ही मैदान पर अपने सभी मुकाबले खेलने को मिल रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका के रासी वान डेर डुसेन ने कहा कि यह जानने के लिए ‘रॉकेट साइंटिस्ट’ होने की जरूरत नहीं है कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई में खेलने का फायदा मिल रहा है लेकिन भारत पर हालात का पूरा फायदा उठाने का भी दबाव होगा। भारतीय टीम अपने सारे मैच दुबई में खेल रही है और अगर फाइनल में पहुंचती है तो वह भी दुबई में ही खेला जाएगा, जबकि बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में हो रहे हैं।
वान डेर डुसेन ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ निश्चित तौर पर भारत को फायदा है । मैने देखा कि पाकिस्तान इस बारे में बोल रहा था लेकिन फायदा तो है। आप एक ही जगह पर, एक ही होटल में रह रहे हैं, एक ही मैदान पर अभ्यास कर रहे हैं और एक ही पिच पर खेल रहे हैं तो फायदा तो है।’’
उन्होंने कहा, ''यह जानने के लिये रॉकेट साइंटिस्ट होने की जरूरत नहीं है। लेकिन भारत पर हालात का पूरा फायदा उठाने का भी दबाव होगा।’’ इससे पहले चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का मानना है कि भारत को दुबई में एक ही स्थान तक खेलने का फायदा मिल रहा है, जबकि अन्य टीमों को हाइब्रिड मॉडल के अनुसार खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में ग्रुप चरण के अपने मैच पाकिस्तान के विभिन्न स्थानों पर खेलने पड़ रहे हैं।
भारत ने सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं का हवाला देते हुए टूर्नामेंट के मेजबान पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट आयोजित करने का फैसला किया गया जिसके अनुसार भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अगर फाइनल में पहुंचती है तो वह भी दुबई में खेला जाएगा।