Champions trophy 2025 van der Dussen agree with pat cummins statement that India getting advantage in Dubai भारत के दुबई में खेलने पर कमिंस के बाद डुसेन को भी लगी मिर्ची, कहा- वहां खेलने से फायदा हो रहा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Champions trophy 2025 van der Dussen agree with pat cummins statement that India getting advantage in Dubai

भारत के दुबई में खेलने पर कमिंस के बाद डुसेन को भी लगी मिर्ची, कहा- वहां खेलने से फायदा हो रहा

  • अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन का मानना है कि भारत को दुबई में खेलने का फायदा मिल रहा है, क्योंकि टीम को एक ही मैदान पर अपने सभी मुकाबले खेलने को मिल रहे हैं।

Himanshu Singh भाषाThu, 27 Feb 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
भारत के दुबई में खेलने पर कमिंस के बाद डुसेन को भी लगी मिर्ची, कहा- वहां खेलने से फायदा हो रहा

दक्षिण अफ्रीका के रासी वान डेर डुसेन ने कहा कि यह जानने के लिए ‘रॉकेट साइंटिस्ट’ होने की जरूरत नहीं है कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई में खेलने का फायदा मिल रहा है लेकिन भारत पर हालात का पूरा फायदा उठाने का भी दबाव होगा। भारतीय टीम अपने सारे मैच दुबई में खेल रही है और अगर फाइनल में पहुंचती है तो वह भी दुबई में ही खेला जाएगा, जबकि बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में हो रहे हैं।

वान डेर डुसेन ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ निश्चित तौर पर भारत को फायदा है । मैने देखा कि पाकिस्तान इस बारे में बोल रहा था लेकिन फायदा तो है। आप एक ही जगह पर, एक ही होटल में रह रहे हैं, एक ही मैदान पर अभ्यास कर रहे हैं और एक ही पिच पर खेल रहे हैं तो फायदा तो है।’’

उन्होंने कहा, ''यह जानने के लिये रॉकेट साइंटिस्ट होने की जरूरत नहीं है। लेकिन भारत पर हालात का पूरा फायदा उठाने का भी दबाव होगा।’’ इससे पहले चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का मानना ​​है कि भारत को दुबई में एक ही स्थान तक खेलने का फायदा मिल रहा है, जबकि अन्य टीमों को हाइब्रिड मॉडल के अनुसार खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में ग्रुप चरण के अपने मैच पाकिस्तान के विभिन्न स्थानों पर खेलने पड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:सचिन-द्रविड़ के क्लब में शामिल होंगे कोहली, 300 वनडे खेलने वाले बनेंगे 7वें बैटर

भारत ने सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं का हवाला देते हुए टूर्नामेंट के मेजबान पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट आयोजित करने का फैसला किया गया जिसके अनुसार भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अगर फाइनल में पहुंचती है तो वह भी दुबई में खेला जाएगा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |