csk match tickets Ipl 2025 Match ticket Price And Other Details how to buy CSK vs MI Indian Premier League Match tickets IPL के मैचों की टिकट इस तरह खरीद सकते हैं आप, CSK के फैंस को होगा ये फायदा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़csk match tickets Ipl 2025 Match ticket Price And Other Details how to buy CSK vs MI Indian Premier League Match tickets

IPL के मैचों की टिकट इस तरह खरीद सकते हैं आप, CSK के फैंस को होगा ये फायदा

  • CSK IPL Match tickets: इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों की टिकट आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं और सीएसके के मैच की टिकटें आप कहां से खरीद पाएंगे, ये जान लीजिए, क्योंकि हर कोई इसको लेकर एक्साइटेड है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 March 2025 12:46 PM
share Share
Follow Us on
IPL के मैचों की टिकट इस तरह खरीद सकते हैं आप, CSK के फैंस को होगा ये फायदा

CSK IPL Match tickets: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का शुरुआत अगले कुछ दिनों में होने वाली है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एक चीज सबसे ज्यादा चर्चा में रहती है और वह है आईपीएल के मैचों की टिकट। फैंस टिकट हासिल करने के लिए कितना भी पैसा खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं। लंबी-लंबी लाइन में लगकर टिकट हासिल करने से पीछे नहीं हटते। यहां तक कि ब्लैक में भी वे टिकट खरीद लेते हैं। हालांकि, आपको इस तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े, इसके लिए आप इस स्टोरी में समझ सकते हैं कि आपको टिकटें कैसे प्राप्त हो सकती हैं।

दरअसल, आईपीएल में हर बार की तरह चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस मैच की टिकटों की डिमांड काफी ज्यादा है। इसके अलावा टूर्नामेंट के पहले मैच के लिए भी टिकटों की मारामारी है। साथ ही साथ एमएस धोनी के चहेते अलग से के मैचों की टिकट आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं और सीएसके के मैच की टिकटें आप कहां से खरीद पाएंगे, ये जान लीजिए, क्योंकि हर कोई इसको लेकर एक्साइटेड है।

ये भी पढ़ें:सऊदी अरब शुरू करना चाहता है मेगा T20 लीग, लेकिन इंग्लैंड क्यों है इसके खिलाफ?

अगर आपको किसी भी आईपीएल मैच या फिर सीएसके वर्सेस एमआई मैच के टिकट खरीदने हैं तो आपको आईपीएल की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से आप मैच टिकट खरीद सकते हैं। हालांकि, आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट भी आपको बुक माय शो पर लेकर जाएगी, जहां से आप आईपीएल मैचों के टिकट खरीद पाएंगे। इसके अलावा आप फ्रेंचाइजी की वेबसाइट पर भी मैच टिकट खरीद सकते हैं। हालांकि, कुछ ही फ्रेंचाइजी अपने फैंस को ये सुविधा देती हैं। इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन माध्यम से टिकट नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप स्टेडियम पर बने टिकट काउंटर से भी आईपीएल के मैचों के टिकट खरीद सकते हैं।

सीएसके के फैंस को डबल फायदा

अगर आप चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके की टीम के फैन हैं और आप चेन्नई में सीएसके के होम मैच देखना चाहते हैं तो आपको टिकट खरीदने पर एक अतिरिक्त फायदा मिलेगा। आप चेन्नई मेट्रो और सरकारी सिटी बसों (एसी बसों को छोड़कर) में यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना होगा। टिकट पर जो क्यूआर होगा, उसी से आप मेट्रो और बस में सफर कर सकेंगे। अन्य किसी फ्रेंचाइजी ने ये सुविधा नहीं दी है। सीएसके ने मेट्रो और परिवहन विभाग से करार किया है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |