Dinesh karthik teases virat kohli for dance with shahrukh khan after rcb beat kkr in ipl 2025 opener शाहरुख के साथ झूमे कोहली तो कोच दिनेश कार्तिक ने लिए मजे, ड्रेसिंग रूम में मुस्कुराते हुए दिखे पूर्व कप्तान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Dinesh karthik teases virat kohli for dance with shahrukh khan after rcb beat kkr in ipl 2025 opener

शाहरुख के साथ झूमे कोहली तो कोच दिनेश कार्तिक ने लिए मजे, ड्रेसिंग रूम में मुस्कुराते हुए दिखे पूर्व कप्तान

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजी कोच दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली के प्रदर्शन की तारीफ की है। हालांकि उन्होंने कोहली के शाहरुख खान के साथ डांस करने पर मजे भी लिए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 March 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
शाहरुख के साथ झूमे कोहली तो कोच दिनेश कार्तिक ने लिए मजे, ड्रेसिंग रूम में मुस्कुराते हुए दिखे पूर्व कप्तान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हराकर जीत के साथ आगाज किया। आरसीबी को जीत दिलाने में विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या का बड़ा योगदान रहा। विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक बार फिर दमदार प्रदर्शन किया और नाबाद लौटे। विराट कोहली ने 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 36 गेंद में 59 रन की शानदार पारी खेली। मैच जीतने के बाद आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में टीम के बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली के डांस स्टेप के मजे लिए।

विराट कोहली ने अपनी पारी में 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। दिनेश कार्तिक ने मैच खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली का शाहरुख खान के साथ किए डांस का भी जिक्र किया। ओपनिंग सेरेमनी के दौरान विराट ने शाहरुख खान के साथ पठान गाने पर डांस किया था।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 में ईशान किशन का बवंडर, राजस्थान के खिलाफ 45 गेंद में ही ठोक दिया शतक

दिनेश कार्तिक ने कहा, ''एक व्यक्ति हैं जिसने अच्छे डांस के साथ आज शुरुआत की। एंडी ने कहा कि उनका फुटवर्क डांस की वजह से अच्छा था। मैं ऐसे मजाक नहीं करता हूं। मुझे लगता है कि लक्ष्य का पीछा करने में माहिर होना (आपको जो टैग मिला है) सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह कई बल्लेबाजों के लिए एक सबक है कि आप खेल के उतार-चढ़ाव से कैसे निपटते हैं।''

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, KKR vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |