England Playing XI For 3rd T20I vs India Announced No change in the Jos Buttler Led team For the Rajkot Match IND vs ENG: राजकोट टी20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI का ऐलान, दो मैचों का 'जख्म' भरने के लिए नहीं बदला प्लान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़England Playing XI For 3rd T20I vs India Announced No change in the Jos Buttler Led team For the Rajkot Match

IND vs ENG: राजकोट टी20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI का ऐलान, दो मैचों का 'जख्म' भरने के लिए नहीं बदला प्लान

  • England Playing XI For 3rd T20I vs India: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। तीसरा टी20 मुकाबला राजकोट के मैदान पर खेला जाना है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
IND vs ENG: राजकोट टी20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI का ऐलान, दो मैचों का 'जख्म' भरने के लिए नहीं बदला प्लान

भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार (28 जनवरी) को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में आयोजित होगा। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है। इंग्लैंड के लिए तीसरा मैच निर्णायक है। इंग्लैंड ने सोमवार को राजकोट टी20 के लिए अपनी प्लेंइग इलेवन का ऐलान कर दिया। जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड ने दो मैचों का 'जख्म' भरने के लिए पुराने प्लान पर टिके रहने का फैसला किया है।

निरंजन शाह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मददगार मानी जाती है लेकिन बटलर को छोड़कर इंग्लैंड का कोई भी बैटर कुछ खास छाप नहीं छोड़ सका। बटलर ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहले मैच में 68 और चेन्नई के एम चिदंबरम में दूसरे मुकाबले में 45 रनों की पारी खेली थी। सूर्या ब्रिगेड ने कोलकाता में 7 विकेट जबकि चेन्नई में दो विकेट से विजयी परचम फहराया। जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने पिछले मैच में अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई थी लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे।

ये भी पढ़ें:सिर्फ शिगूफा है...इंग्लैंड टीम के इस ट्रेंड की पाकिस्तानी दिग्गज ने निकाली हवा

इंग्लैंड के पेसर जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने अभी तक अपनी शॉर्ट पिच गेंद से भारतीय बल्लेबाजों के सामने कड़ी चुनौती पेश की है लेकिन तिलक वर्मा के सामने उनकी यह रणनीति कारगर साबित नहीं हुई है। आर्चर ने पिछले मैच में चार ओवर में 60 रन लुटा दिए थे। स्पिनर आदिल रशिद ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। सीरीज में बने रहने के लिए इंग्लैंड हर हाल में तीसरा टी20 जीतने की फिराक में होगा। भारत और इंग्लैंड के टी20 हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ने आपसे में कुल 25 मैच खेले हैं। भारत ने 15 मैच जीतकर दबदबा बना रखा है। वहीं, इंग्लैंड ने 11 टी20 मुकाबलो में जीत हासिल की है।

ये भी पढ़ें:आर्चर के पीछे हाथ धोकर क्यों पड़े थे तिलक वर्मा, बोले- जब विकेट गिर रहे हो तो…

भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन डकेट, फिल साल्ट, जॉस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवर्टन, ब्रायडन क्रार्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, आदिल रशिद।