Former cricketer Madan Lal on rohit sharma poor performance says You can only stop criticising players by scoring runs रोहित की खराब फॉर्म उनकी कप्तानी पर पड़ रही भारी...मदन लाल ने कप्तान को दी ऐसी सलाह, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Former cricketer Madan Lal on rohit sharma poor performance says You can only stop criticising players by scoring runs

रोहित की खराब फॉर्म उनकी कप्तानी पर पड़ रही भारी...मदन लाल ने कप्तान को दी ऐसी सलाह

  • भारत के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने कहा है कि रोहित शर्मा रन बनाएंगे तभी उनकी आलोचना कम होगी। रोहित शर्मा पिछली 12 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगा सके हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Dec 2024 11:10 PM
share Share
Follow Us on
रोहित की खराब फॉर्म उनकी कप्तानी पर पड़ रही भारी...मदन लाल ने कप्तान को दी ऐसी सलाह

पूर्व क्रिकेटर मदन लाल का मानना है कि रोहित शर्मा की खराब फॉर्म उनकी कप्तानी पर असर दिखाने लगी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को लगातार चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली। रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट में टीम की कमान संभाली थी। बुमराह की कप्तानी में भारत ने पहला टेस्ट 295 रनों से जीता था।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली जीत के बाद से रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी रोहित का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। एडिलेड में खेली गई दोनों पारियों में वह कुल नौ रन ही बना सके। रोहित ने पिंक बॉल टेस्ट के दौरान अपने बैटिंग क्रम में बदलाव किया। लेकिन कुछ खास प्रभाव नहीं डाल सके।

मदन लाल ने रोहित के हालिया फॉर्म पर बात करते हुए एएनआई से कहा, ''उनकी फॉर्म पर सवाल उठेंगे। उसे बहुत सी असफलताएं मिली हैं, वह बड़े स्तर का खिलाड़ी हैं। लेकिन आपको रन बनाना होगा। लेकिन उन्हें अपने आलोचकों पर लगाम लगाने के लिए बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा, चाहे वह किसी भी स्थान पर खेलें।

ये भी पढ़ें:फ्लॉप हुए विराट कोहली की तारीफ क्यों कर रहे गावस्कर, वजह जान आप भी करेंगे सलाम

उन्होंने कहा, "कभी-कभी जब आपका फॉर्म अच्छा नहीं होता है तो इसका असर आपकी कप्तानी पर पड़ता है। फॉर्म एक मैच दूर है, लेकिन उसे रन बनाने होंगे। वह चाहे किसी भी स्थान पर खेलें, उसके रन महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है। आप रन बनने के बाद ही खिलाड़ियों की आलोचना करना बंद कर सकते हैं।" न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली करारी हार के दौरान रोहित शर्मा ने तीन मैचों में 91 रन की पारी खेली। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों में 42 रन बनाए थे।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |