former india captain Krishnamachari Srikkanth claim gayle legs started shaking when Ashwin had the ball in his hand भारत के स्पिनर अश्विन के आते ही क्रिस गेल के कांपने लगते थे पैर, कृष्णमाचारी श्रीकांत का बड़ा दावा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़former india captain Krishnamachari Srikkanth claim gayle legs started shaking when Ashwin had the ball in his hand

भारत के स्पिनर अश्विन के आते ही क्रिस गेल के कांपने लगते थे पैर, कृष्णमाचारी श्रीकांत का बड़ा दावा

  • भारत के पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा है क्रिस गेल गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बटोरते थे लेकिन अश्विन के हाथ में गेंद आते ही उनके पैर कांपने लगते थे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
भारत के स्पिनर अश्विन के आते ही क्रिस गेल के कांपने लगते थे पैर, कृष्णमाचारी श्रीकांत का बड़ा दावा

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। उनके स्ट्राइक पर आते ही अनुभवी गेंदबाज भी सहमे नजर आते थे। हालांकि भारत के पूर्व स्पिनर आर अश्विन के खिलाफ वह थोड़ा मुश्किल में नजर आते थे, ऐसा भारत के पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने दावा किया है। चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि क्रिस गेल किसी भी गेंदबाज को चौका-छक्का मार सकते हैं लेकिन जब गेंद अश्विन के हाथ में होती थी तो उनके पैर कांपने लगते थे।

पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा, ''क्रिस गेल किसी को भी चौके छक्के मार सकते हैं लेकिन अश्विन को उसे आउट करने के लिए सिर्फ चार गेंद चाहिए होती थी। गेल के पैर कांपने लगते थे।'' अश्विन का क्रिस गेल के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। अश्विन ने आईपीएल में गेल को पांच बार आउट किया है। क्रिस गेल ने 64 गेंद 53 रन बनाए हैं। भारत के पूर्व स्टार स्पिनर अश्निन के खिलाफ गेल सिर्फ तीन छक्के ही लगा सके हैं।

ये भी पढ़ें:कोहली के नाखुश होने पर BCCI हुआ नरम , फैमिली वाले नियम में दे सकता है ढील

उन्होंने कहा, "जिस व्यक्ति ने उन्हें एक महान टी-20 गेंदबाज के रूप में उसे पहचाना वह धोनी थे। अश्विन ने टी-20 से लेकर वनडे और फिर टेस्ट तक अद्भुत तरीके से प्रगति की है। वह न केवल एक अच्छे गेंदबाज हैं, बल्कि एक बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं।" अश्विन करीब 10 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी कर रहे हैं। उन्हें पिछले साल हुए मेगा नीलामी में चेन्नई ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |