विराट कोहली के नाखुश होने पर BCCI हुआ नरम , विदेशी दौरे पर फैमिली वाले नियम में दे सकता है ढील
- विराट कोहली ने हाल ही में एक शो के दौरान बीसीसीआई के विदेशी दौरे के दौरान परिवार के रुकने वाले नियम पर अपनी राय दी थी। इस दौरान उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी। अब बीसीसीआई अपने इस नियम में कुछ ढील दे सकता है।

विराट कोहली ने हाल ही में बीसीसीआई द्वारा खिलाड़ियों के परिवारों की समयसीमा कम करने के नियम पर अपना पक्ष रखा है। उनका मानना है कि वह अपने होटल के कमरे में अकेले उदास रहने के बजाय मैदान पर मुश्किल और तनावपूर्ण दिनों से निपटने के लिए हमेशा अपने पास परिवार के लोगों को रखना पसंद करेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी निर्देश में 45 दिन से अधिक के दौरे पर खिलाड़ियों के परिवार के साथ समय बिताने की सीमा 14 दिन तक सीमित कर दी थी। हालांकि अब बीसीसीआई परिवार के साथ रहने की नीति में बदलाव करने पर विचार कर सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगर भारतीय खिलाड़ी अपने परिवार और करीबी लोगों को टूर पर लंबे समय के लिए अपने साथ रखना चाहते हैं तो बीसीसीआई अपने परिवार के साथ रहने की नीति में बदलाव करने पर विचार कर सकता है। बीसीसीआई के एक शीर्ष सूत्र ने कहा, "खिलाड़ी अगर चाहते हैं कि उनके परिवार दौरे पर लंबे समय तक रहें तो वे अनुमति के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीसीसीआई अपने हिसाब से निर्णय लेगा।"
भारत को ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में मिली 1-3 की हार के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी निर्देश में 45 दिन से अधिक के दौरे पर खिलाड़ियों के परिवार के साथ समय बिताने की सीमा 14 दिन तक सीमित कर दी थी। इसके अनुसार खिलाड़ियों की पत्नी, बच्चे या महिला मित्र छोटे दौरों पर अधिकतम एक हफ्ते तक उनके साथ रह सकते हैं।
कोहली ने शनिवार को खत्म हुए आरसीबी के ‘इनोवेशन लैब’ सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘लोगों को परिवार की भूमिका समझाना बहुत मुश्किल है। हर बार जब आप किसी तनावपूर्ण स्थिति में होते तो अपने परिवार के पास वापस आना कितना महत्वपूर्ण होता है। मुझे नहीं लगता कि लोगों को इसकी अहमियत की समझ है। ’’
कोहली ने कहा कि परिवार के साथ होने से खिलाड़ी को मैदान पर मिली निराशा से जल्दी उबरने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने कमरे में जाकर अकेले बैठकर उदास नहीं रहना चाहता। मैं सामान्य होना चाहता हूं। तभी आप अपने खेल को एक जिम्मेदारी के रूप में ले सकते हैं। ’’
कोहली ने कहा, ‘‘आप बाहर की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करते हैं और फिर आप अपने घर वापस आते हैं, आप परिवार के साथ होते हैं और आपके घर में माहौल बिलकुल सामान्य होता होती है और सामान्य पारिवारिक जीवन चलता रहता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मेरे लिए यह बहुत खुशी का दिन होता है। जब भी संभव होता है, मैं अपने परिवार के साथ बाहर जाने और समय बिताने का कोई अवसर नहीं छोड़ता। ’’