PAK vs NZ Pacer Haris Rauf fires back at critics after Pakistan lost 2nd successive T20i people wait for us to lose हारिस राउफ ने खोल दी अपने देश की पोल, कहा- लोग पाकिस्तान के हारने का इंतजार करते हैं, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs NZ Pacer Haris Rauf fires back at critics after Pakistan lost 2nd successive T20i people wait for us to lose

हारिस राउफ ने खोल दी अपने देश की पोल, कहा- लोग पाकिस्तान के हारने का इंतजार करते हैं

  • हारिस राउफ ने कहा है कि पाकिस्तान में लोग टीम के हारने का इंतजार करते हैं, जिससे वह खिलाड़ियों की आलोचना कर सके। पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार मैच हारी है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on
हारिस राउफ ने खोल दी अपने देश की पोल, कहा- लोग पाकिस्तान के हारने का इंतजार करते हैं

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने कहा है कि कुछ लोग अपने देश में पाकिस्तान की हार का इंतजार करते हैं, जिससे वह खिलाड़ियों की आलोचना कर सके। न्यूजीलैंड ने मंगलवार को बारिश से प्रभावित दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया। युवाओं से सजी पाकिस्तान की टीम को एक बार फिर न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

हारिस राउफ ने कहा, ''पाकिस्तान में खिलाड़ियों की आलोचना करना आम बात है। ये युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें मौका दिया गया है। अगर आप बाकी टीमों पर नजर डालें तो युवाओँ को खुली छूट दी जाती है। उन्हें 10-15 मैच दिए जाते हैं। जब आप पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में आते हैं, आप संघर्ष करते हैं ये पाकिस्तान में आम है। लोग हमें हारते हुए देखने का इंतजार करते हैं। लोगों की अपनी राय है।''

आउटफील्ड गीली होने के कारण मैच को 15 ओवर का कर दिया गया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 135 रन बनाए। उसकी तरफ से कप्तान सलमान अली आगा ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। उनके अलावा शादाब खान ने 26 और शाहीन शाह अफरीदी ने नाबाद 22 रन का योगदान दिया। इसके बाद अफरीदी ने न्यूजीलैंड की पारी का पहला ओवर मेडन किया। लेकिन इसके बाद सीफर्ट और एलन ने आक्रामक रवैया अपनाया और अगली 12 गेंदों में से सात पर छक्के लगाए।

ये भी पढ़ें:डिविलियर्स ने अपने जिगरी कोहली को दी बैटिंग टिप्स, IPL 2025 में कर सकते हैं कमाल

इससे न्यूजीलैंड ने 11 गेंद से रहते ही पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया। उसने इस तरह से पांच मैच की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। सीफर्ट और एलन ने पांच-पांच छक्के लगाए।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |