ab de villiers advice former rcb captain virat kohli to focus on playing smart cricket ahead of ipl 2025 एबी डिविलियर्स ने अपने जिगरी विराट कोहली को दी बैटिंग टिप्स, IPL 2025 में कर सकते हैं कमाल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ab de villiers advice former rcb captain virat kohli to focus on playing smart cricket ahead of ipl 2025

एबी डिविलियर्स ने अपने जिगरी विराट कोहली को दी बैटिंग टिप्स, IPL 2025 में कर सकते हैं कमाल

  • एबी डिविलियर्स का मानना है कि विराट कोहली को आगामी आईपीएल में स्ट्राइक रेट पर ध्यान नहीं देना चाहिए। बल्कि उन्हें स्मार्ट क्रिकेट खेलना चाहिए, क्योंकि इस बार दूसरे छोर पर फिल साल्ट होंगे।

Himanshu Singh भाषाTue, 18 March 2025 07:44 PM
share Share
Follow Us on
एबी डिविलियर्स ने अपने जिगरी विराट कोहली को दी बैटिंग टिप्स, IPL 2025 में कर सकते हैं कमाल

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का मानना ​​है कि विराट कोहली को आगामी आईपीएल में अपना स्ट्राइक रेट बढ़ाने पर ध्यान देने के बजाय स्मार्ट क्रिकेट खेलना चाहिए। उनका मानना है कि शीर्ष क्रम में विस्फोटक बल्लेबाज फिल साल्ट का साथ मिलने से उन पर दबाव कम होगा।

कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं लेकिन पिछले दो सत्र से उनका स्ट्राइक रेट चर्चा का विषय बना हुआ है। बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी ने हालांकि आईपीएल के इस सत्र के लिए इंग्लैंड के साल्ट और लियाम लिविंगस्टोन, ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड और वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड जैसे आक्रामक बल्लेबाजों को अपनी टीम में लिया है, जिससे डिविलियर्स को लगता है कि कोहली अधिक फ्री होकर खेल सकते हैं।

डिविलियर्स ने मंगलवार को जियोस्टार प्रेस रूम में कहा, ''ऐसा लगता है कि विराट अपने क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें फिल साल्ट के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपनी स्ट्राइक रेट बढ़ानी होगी।''

ये भी पढ़ें:विदेश दौरे पर परिवार होना चाहिए या नहीं? विराट के बाद कपिल ने बताया अपना अनुभव

उन्होंने कहा, ''साल्ट आक्रामक बल्लेबाज हैं और मुझे लगता है कि वह विराट पर से काफी दबाव हटा देंगे। विराट को वह जारी रखना होगा जो वह इतने वर्षाें से करते आ रहे हैं। खेल पर नियंत्रण बनाए रखना और स्मार्ट क्रिकेट खेलना। वह जानते हैं कि कब थोड़ा सा आगे बढ़ना है और कब इसे कम करना है।''

आरसीबी की तरफ से 11 सत्र तक आईपीएल में खेलने वाले डिविलियर्स ने कहा कि कोहली को इस सत्र में बल्लेबाजी विभाग की कमान संभालनी होगी। उन्होंने कहा. ''विराट को इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी विभाग का कप्तान बनने की जरूरत है। उन्हें वास्तव में सूत्रधार की भूमिका निभानी होगी और बल्लेबाजी क्रम में किसी तरह की गिरावट नहीं आए यह सुनिश्चित करने के लिए स्मार्ट क्रिकेट खेलनी होगी।''

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |