good ton in Perth as if we were not suffering enough Australian Prime Minister Anthony Albanese to virat kohli ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने की विराट कोहली के पर्थ टेस्ट शतक की तारीफ, दोनों की 'मसालेदार' बातचीत हुई वायरल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़good ton in Perth as if we were not suffering enough Australian Prime Minister Anthony Albanese to virat kohli

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने की विराट कोहली के पर्थ टेस्ट शतक की तारीफ, दोनों की 'मसालेदार' बातचीत हुई वायरल

  • ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने विराट कोहली के उस शतक की तारीफ की, जो उन्होंने पर्थ में जड़ा। उन्होंने कहा कि ये शानदार शतक था। इस पर विराट बोले कि आप इसमें मसाला लगा रहे हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 Nov 2024 02:35 PM
share Share
Follow Us on
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने की विराट कोहली के पर्थ टेस्ट शतक की तारीफ, दोनों की 'मसालेदार' बातचीत हुई वायरल

टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा चुका है। दूसरा मैच 6 दिसंबर से खेला जाना है। इससे पहले दोनों टीमें पिंक बॉल टेस्ट की तैयारी करेंगी। हालांकि, इससे पहले भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज से मिले। ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने विराट कोहली की तारीफ की। उन्होंने विराट के शतक की तारीफ की, जो उन्होंने पर्थ टेस्ट में जड़ा, लेकिन विराट ने कहा कि आप इसमें मसाला लगा रहे हो।

अक्सर जब भारतीय टीम विदेशी दौरे पर होती है तो वे वहां के हाई कमीशन या फिर सरकार से जुड़े लोगों से मिलते हैं। इस बार भारतीय खिलाड़ी प्रधानमंत्री से मिले। ये बड़ी बात नहीं है, बात ये है कि प्रधानमंत्री अल्बानीज ने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की और उनसे काफी बातचीत की। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें पीएम एंथोनी अल्बानीज भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली और अन्य खिलाड़ियों से मिल रहे हैं। इस दौरान विराट और अल्बानीज के बीच जो बातचीत हुई, वह काफी मजेदार थी।

जैसे ही अल्बानीज ने विराट को देखा तो उनसे हाथ मिलाया और हाल चाल पूछा। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पीएम बोले, "पर्थ में आपने शानदार सेंचुरी जड़ी। मानो उस समय हम पर्याप्त कष्ट नहीं झेल रहे थे। यह वाकई में शानदार था।" इस पर विराट ने कहा कि आप इसमें मसाला लगा रहे हैं। विराट कोहली ने पर्थ में अपने टेस्ट करियर की 30वीं सेंचुरी जड़ी और इंटरनेशनल क्रिकेट में 81वां शतक जड़ा। वहीं, प्रोफेशनल क्रिकेट में उनके शतकों की संख्या 100 हो चुकी है। वे दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने ये मुकाम प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में हासिल किया है। सचिन तेंदुलकर एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट में 100 से ज्यादा शतक जड़े हैं।