विराट कोहली के करीबी रहे मोहम्मद सिराज ने बदला पाला, अब गुजरात टाइटंस के कैंप में दिखा रहे जलवा
- तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस बार गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। गुरुवार को इंट्रा स्क्वॉड मैच के दौरान उनकी गेंद का सामना करने के दौरान बल्लेबाज मुश्किल में दिखे।

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। गुजरात टाइटंस ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच में धमाल मचा रहे हैं। मिया के नाम से मशहूर सिराज पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और इस बार आईपीएल में अपनी नई टीम गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
मोहम्मद सिराज लंबे समय से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे लेकिन पिछले सीजन टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। गुजरात टाइटंस द्वारा शेयर वीडियो में सिराज खतरनाक गेंदबाजी करते दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बल्लेबाज को यॉर्कर, बाउंसर और बाहर जाती गेंदों पर परेशान किया। गुजरात ने वीडियो शेयर करके लिखा, ''15 सेकंड का बेहतरीन मियां मैजिक।''
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सात सीजन तक खेलने के बाद सिराज फ्रेंचाइजी से अलग हो गए हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2017 में एक सीजन खेला। इस दौरान उन्होंने 6 मैचों में 10 विकेट लिए। सिराज को आरसीबी ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा। उन्होंने टीम के लिए 87 मैच खेले और 83 विकेट लिए। वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज थे। हर्षल पटेल ने 99 और युजवेंद्र चहल ने आरसीबी के लिए 139 विकेट लिए हैं। आरसीबी में मोहम्मद सिराज टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के काफी पसंदीदा खिलाड़ी थे और जब तक कोहली कप्तान रहे, उन्हें टीम में हमेशा जगह मिलती थी।
सिराज जब आरसीबी का हिस्सा थे, तो टीम चार बार प्लेऑफ में पहुंची थी। लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सकी। आरसीबी के लिए उन्होंने 2023 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। उन्होंने 14 मैचों में 19 विकेट झटके थे। सिराज ने पिछले सीजन 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे।