Gujarat Titans share Mohammed Siraj bowling video during intra squad match of GT ahead of ipl 2025 विराट कोहली के करीबी रहे मोहम्मद सिराज ने बदला पाला, अब गुजरात टाइटंस के कैंप में दिखा रहे जलवा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gujarat Titans share Mohammed Siraj bowling video during intra squad match of GT ahead of ipl 2025

विराट कोहली के करीबी रहे मोहम्मद सिराज ने बदला पाला, अब गुजरात टाइटंस के कैंप में दिखा रहे जलवा

  • तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस बार गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। गुरुवार को इंट्रा स्क्वॉड मैच के दौरान उनकी गेंद का सामना करने के दौरान बल्लेबाज मुश्किल में दिखे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली के करीबी रहे मोहम्मद सिराज ने बदला पाला, अब गुजरात टाइटंस के कैंप में दिखा रहे जलवा

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। गुजरात टाइटंस ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच में धमाल मचा रहे हैं। मिया के नाम से मशहूर सिराज पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और इस बार आईपीएल में अपनी नई टीम गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

मोहम्मद सिराज लंबे समय से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे लेकिन पिछले सीजन टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। गुजरात टाइटंस द्वारा शेयर वीडियो में सिराज खतरनाक गेंदबाजी करते दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बल्लेबाज को यॉर्कर, बाउंसर और बाहर जाती गेंदों पर परेशान किया। गुजरात ने वीडियो शेयर करके लिखा, ''15 सेकंड का बेहतरीन मियां मैजिक।''

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सात सीजन तक खेलने के बाद सिराज फ्रेंचाइजी से अलग हो गए हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2017 में एक सीजन खेला। इस दौरान उन्होंने 6 मैचों में 10 विकेट लिए। सिराज को आरसीबी ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा। उन्होंने टीम के लिए 87 मैच खेले और 83 विकेट लिए। वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज थे। हर्षल पटेल ने 99 और युजवेंद्र चहल ने आरसीबी के लिए 139 विकेट लिए हैं। आरसीबी में मोहम्मद सिराज टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के काफी पसंदीदा खिलाड़ी थे और जब तक कोहली कप्तान रहे, उन्हें टीम में हमेशा जगह मिलती थी।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 से पहले BCCI ने गेंदबाजों को दी बड़ी राहत, लार के इस्तेमाल से बैन हटाया

सिराज जब आरसीबी का हिस्सा थे, तो टीम चार बार प्लेऑफ में पहुंची थी। लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सकी। आरसीबी के लिए उन्होंने 2023 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। उन्होंने 14 मैचों में 19 विकेट झटके थे। सिराज ने पिछले सीजन 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |