ICC approves Hybrid model for Champions Trophy 2025 india to play in Dubai pakistan will not get compensation ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल पर लगायी मुहर, अब इस देश में होंगे भारत के मैच, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC approves Hybrid model for Champions Trophy 2025 india to play in Dubai pakistan will not get compensation

ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल पर लगायी मुहर, अब इस देश में होंगे भारत के मैच

  • आईसीसी ने शुक्रवार को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर खेलने पर मुहर लगा दी है। पाकिस्तान की एक शर्त भी आईसीसी ने स्वीकार कर ली है और अब पाकिस्तान भारत में अपने मैच नहीं खेलेगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 07:45 PM
share Share
Follow Us on
ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल पर लगायी मुहर, अब इस देश में होंगे भारत के मैच

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मैचों को लेकर सहमति बन गई है। भारतीय टीम अब अपने मैच दुबई में खेलेगी, जबकि अन्य मैच पाकिस्तान में होंगे। इसके अलावा 2026 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान भारत के खिलाफ लीग चरण के मुकाबले के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगा, ये मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इसके लिए कोई वित्तीय मुआवजा नहीं मिलेगा। हालांकि पीसीबी ने 2027 के बाद आईसीसी महिला टूर्नामेंट के लिए मेजबानी के अधिकार हासिल कर लिए हैं। पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह आईसीसी की पिछली बैठक में बहिष्कार की धमकी वापस लेते हुए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई थी और 2031 तक अपने लिए भी इसी तरह की व्यवस्था की मांग की थी। हालांकि अब आईसीसी ने 2026 तक अपनी सभी प्रतियोगिताओं के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई है। इस अवधि के दौरान भारत अगले साल अक्टूबर में महिला वनडे विश्व कप और श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से 2026 पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा।

ये भी पढ़ें:गाबा टेस्ट में बदलेगी भारत की प्लेइंग XI? रोहित के बैटिंग ऑर्डर पर भी सवाल

इससे पहले भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था और इसके बजाय टूर्नामेंट को ‘हाइब्रिड मॉडल’ में कराने की मांग की थी, जिससे उसे अपने मैच तटस्थ स्थान पर खेलने की अनुमति मिल सके।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान और दुबई में 19 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की जाएगी, जिसमें आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जायेगा। पहर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, उसके बाद फाइनल होगा। इससे पहले भी हाइब्रिड मॉडल पर पिछले साल हुआ एशिया कप खेला गया था, जहां पर पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का आयोजन किया था और भारत के मुकाबले कोलंबो में हुए थे।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |