ICC Mens Test Rankings Harry Brook displaces Joe Root to secure top spot in latest ranking Bumrah and jadeja on top डेब्यू करने के 27 महीने बाद नंबर वन बैटर बने हैरी ब्रूक, जो रूट की बादशाहत खत्म; बुमराह-जडेजा का जलवा कायम, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Mens Test Rankings Harry Brook displaces Joe Root to secure top spot in latest ranking Bumrah and jadeja on top

डेब्यू करने के 27 महीने बाद नंबर वन बैटर बने हैरी ब्रूक, जो रूट की बादशाहत खत्म; बुमराह-जडेजा का जलवा कायम

  • इंग्लैंड के हैरी ब्रूक बुधवार को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने जो रूट को पीछे छोड़ा। हैरी ने पहली बार रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की लिस्ट में बुमराह और जडेजा पहले पायदान पर हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 03:27 PM
share Share
Follow Us on
डेब्यू करने के 27 महीने बाद नंबर वन बैटर बने हैरी ब्रूक, जो रूट की बादशाहत खत्म; बुमराह-जडेजा का जलवा कायम

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने बुधवार को आईसीसी द्वारा ताजा बल्लेबाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने हमवतन जो रूट को गद्दी से हटाया। रूट लंबे समय से पहले स्थान पर मौजूद थे। हैरी ब्रूक ने 27 महीने पहले ही इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया और काफी कम समय में टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा गेंदबाजी और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में शीर्ष पर कायम हैं।

हैरी ब्रूक के अब 898 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि जो रूट उनसे सिर्फ एक रेटिंग पीछे हैं। जो रूट के नाम 897 रेटिंग है। रूट इस साल जुलाई में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को पछाड़कर शीर्ष स्थान पर काबिज हुए थे और उन्होंने नौवीं बार शीर्ष स्थान हासिल किया था। हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। ब्रूक ने 23 टेस्ट मैचों में 61.62 की शानदार औसत और आठ शतकों के साथ 2280 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ब्रूक ने 2024 में 11 टेस्ट मैचों में चार शतकों सहित 1099 रन बनाए हैं। ब्रूक ने सितंबर 2022 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया था।

ये भी पढ़ें:भारत ही नहीं ऑस्ट्रेलिया खेमे में भी है हलचल, खराब फॉर्म पर वॉर्नर ने चेताया

बुमराह ने 890 रेटिंग अंकों के साथ टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखा है। उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (856) और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (851) का नंबर आता है। जडेजा ने भी 415 रेटिंग अंकों के साथ ऑलराउंडरों की टेस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। बांग्लादेश के कप्तान मेहदी हसन मिराज 285 अंकों के साथ इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |