गाबा में विराट कोहली के बार-बार कहने पर भी डांस के लिए नहीं माने हरभजन सिंह, देखिए मजेदार वीडियो
- विराट कोहली का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं। तीसरा टेस्ट के पहले बारिश की वजह से पूरा खेल नहीं हो सका।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। ब्रिसबेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन केवल 13.2 ओवर फेंके गये। लगातार बारिश होने के कारण पूरे दिन का खेल नहीं हो सका। इस दौरान खिलाड़ी मौज-मस्ती करते हुए दिखे। सोशल मीडिया पर विराट कोहली का हरभजन सिंह के साथ बातचीत और उनको डांस करने के लिए मनाने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
ब्रिसबेन में तीसरे मैच के पहले दिन ब्रेक के दौरान विराट कोहली पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह से मिलने के पहुंचे। इस दौरान कोहली हरभजन को डांस स्टेप करने के लिए मनाते हुए नजर आए। कोहली ने डांस भी किया और फिर दोनों हंसते हुए भी नजर आए।
बारिश के कारण दूसरी बार खेल रुका जब मेजबान टीम ने 13.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिये थे और लंच ब्रेक भी जल्दी ले लिया गया था। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दूसरी बार खेल रुकने पर उस्मान ख्वाजा 19 और नाथन मैकस्वीनी चार रन बनाकर खेल रहे थे।
इससे पहले छठे ओवर में भी बूंदाबांदी के कारण खेल रोकना पड़ा था। मौसम विभाग ने पहले दिन लगातार बारिश का अनुमान जताया है। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है।