श्रेयस की वजह से कोहली वनडे में मचा रहे हैं धमाल, अश्विन ने इस जोड़ी के सफल होने का राज बताया
- अश्विन का मानना है कि श्रेयस अय्यर विराट कोहली से सारा दबाव हटा रहे हैं। क्योंकि इन दोनों की पार्टनरशिप के दौरान श्रेयस स्पिनर पर दबाव बनाकर रखते हैं, जिससे कोहली को मदद मिलती है।

भारत के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन की तारीफ की है। पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में बीच के ओवरों में श्रेयस अय्यर का स्पिनर्स के खिलाफ दबदबा देखने को मिलता है, जिससे विराट कोहली को काफी मदद मिल रही है। श्रेयस अय्यर ने भले ही टूर्नामेंट में शतक नहीं लगाया हो लेकिन स्पिन के खिलाफ उनका प्रदर्शन बेहद दमदार रहा है।
श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चार मैचों में 195 रन बनाए हैं। अश्विन ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में वह गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। अश्विन ने कहा, ''मेरे लिए, गेम चेंजर श्रेयस अय्यर होंगे। ऐसा उनकी फॉर्म की वजह से है। 2023 वनडे विश्व कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा खेला था। उन्होंने मुंबई में वानखेड़े में अच्छा खेला था और फिर इस टूर्नामेंट में भी। वह बहुत ही शानदार लग रहा है।''
उन्होंने आगे कहा, ''उन्होंने अपने शॉर्ट-बॉल गेम पर भी अच्छा काम किया है। निश्चित तौर पर वह पिछले गेम में आउट हुए। लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए। मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर की सबसे बड़ी ताकत यही है। वह जिस चीज में अच्छा नहीं है, उसमें बेहतर होना चाहता है। जिस तरह से वह खेलते हैं, उससे विराट कोहली को मदद मिलती है।''
अश्विन ने कहा, "इसलिए, कप्तान दुविधा में हैं। श्रेयस और विराट के बीच साझेदारी होगी। जब विराट और श्रेयस के बीच साझेदारी होती है, तो कप्तान स्पिन के इर्दगिर्द नहीं घूम सकते। श्रेयस विराट से सारा दबाव हटा रहे हैं। इसलिए, बीच के ओवरों में इन दोनों ने एक मजबूत जोड़ी बनाई है और विराट की सफलता के लिए श्रेयस अय्यर ने इसमें भूमिका निभाई है, वहीं श्रेयस की सफलता के लिए विराट का इसमें योगदान है। क्योंकि इसे ही लोग पार्टनरशिप में खेलना कहते हैं।