IPL 2025 GT vs DC Jos Buttler Stunning Catch to Dismiss Vipraj Nigam Prasidh Krishna सुपरमैन बने जोस बटलर, एक हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच, दंग रह गए प्रसिद्ध कृष्णा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 GT vs DC Jos Buttler Stunning Catch to Dismiss Vipraj Nigam Prasidh Krishna

सुपरमैन बने जोस बटलर, एक हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच, दंग रह गए प्रसिद्ध कृष्णा

  • जोस बटलर ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान विकेट के पीछे एक हैरतअंगेज कैच लपका। जिसे देखकर प्रसिद्ध कृष्णा भी कुछ देर के लिए हैरान रह गए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
सुपरमैन बने जोस बटलर, एक हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच, दंग रह गए प्रसिद्ध कृष्णा

दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए। गुजरात टाइटंस के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के चार विकेट के बावजूद दिल्ली की टीम 200 का आंकड़ा पार करने में सफल रही। दिल्ली की पारी के दौरान जोस बटलर ने विप्रज निगम का उड़ता हुआ कैच लपका, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।

दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 18वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने लगातार गेंदों पर विकेट चटकाए। उन्होंने अपने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल को आउट किया और फिर दूसरी गेंद पर विप्रज निगम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। विप्रज शार्ट गेंद को पीछे की तरफ पुश करके रन बटोरना चाहते थे लेकिन विकेट के पीछे खड़े जोस बटलर ने अपनी दाईं तरफ डाइव लगाते हुए एक हाथ से कैच लपक लिया। उनके इस प्रयास को देखकर खुद कृष्णा चौंक गए।

ये भी पढ़ें:बीच सीजन में गुजरात का साथ छोड़ने वाले रबाडा की कब होगी वापसी, गिल ने दिया अपडेट

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा हैट्रिक लेने से चूक गए। उनके ओवर की तीसरी गेंद पर डोनेवन ने एक रन लिया। कप्तान अक्षर पटेल 32 गेंद में 39 रन और विप्रज बिना खाता खोले आउट हुए। हालांकि कृष्णा के इस ओवर में आशुतोष शर्मा ने चौथी और पांचवीं गेंद पर छक्के जड़ा। प्रसिद्ध ने 4 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट लिए।

दिल्ली कैपिटल्स की शनिवार को आईपीएल मैच में आठ विकेट पर 203 रन ही बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद कई मौकों पर बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी लेकिन घरेलू टीम के गेंदबाजों ने हर मौके पर वापसी करते हुए उसके बल्लेबाजों पर लगाम कसी। कप्तान अक्षर पटेल ने 39 रन और आशुतोष शर्मा ने 37 रन का योगदान दिया। ट्रिस्टन स्टब्स और करूण नायर ने 31-31 रन बनाए।

गुजरात टाइटन्स के लिए मोहम्मद सिराज (47 रन देकर एक विकेट) ने अपने पहले ओवर में 16 रन लुटाए जबकि दूसरे स्पैल के दो ओवर में 14 रन देकर एक विकेट झटका। अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने तीन ओवर में 19 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |