IPL 2025 से पहले कप्तानों की हुई बल्ले-बल्ले, अब इस नियम के चलते नहीं लगेगा बैन
- बीसीसीआई ने फैसला किया है कि कप्तानों पर अब स्लो ओवर रेट के चलते मैच का बैन नहीं लगेगा। इसके बजाय, उन्हें डिमेरिट पॉइंट्स दिए जाएंगे, केवल चरम मामलों में बैन लगाया जाएगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए प्लेइंग कंडीशन में बदलाव किया है, जिसमें सबसे बड़ा बदलाव ओवर-रेट से जुड़ा है जिसकी वजह से कप्तानों पर एक मैच का बैन लगता था। बीसीसीआई ने फैसला किया है कि कप्तानों पर अब स्लो ओवर रेट के चलते मैच का बैन नहीं लगेगा। इसके बजाय, उन्हें डिमेरिट पॉइंट्स दिए जाएंगे, केवल चरम मामलों में बैन लगाया जाएगा।
गुरुवार (20 मार्च) को मुंबई में बीसीसीआई कार्यालय में कप्तानों और मैनेजर्स की बैठक में, बीसीसीआई ने 10 फ्रेंचाइजी के थिंक-टैंक को सूचित किया कि स्लो ओवर रेट के चलते कोई बैन नहीं लगाया जाएगा। इसके बजाय, आईसीसी की तरह एक सिस्टम शुरू किया जाएगा, जिसमें अपराध की गंभीरता के आधार पर कप्तान को डिमेरिट अंक दिए जाएंगे। ये डिमेरिट अंक तीन साल की अवधि के लिए जारी रहेंगे।
क्रिकबज के अनुसार आंतरिक रिलीज में कहा गया है, "कप्तान को डिमेरिट पॉइंट्स से दंडित किया जाएगा, लेकिन स्लो ओवर-रेट के लिए मैच बैन का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेवल 1 के अपराध पर डिमेरिट पॉइंट्स के साथ 25 से 75 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया जाएगा, जिसकी गणना अगले तीन वर्षों के लिए की जाएगी। लेवल 2 का अपराध, यदि बिल्कुल गंभीर माना जाता है, तो चार डिमेरिट पॉइंट्स का परिणाम होगा।"
बता दें, इस नियम के चलते मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 का अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि पिछले सीजन स्लो ओवर रेट के चलते उन पर एक मैच का बैन लगा हुआ है।
इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "प्रत्येक 4 डिमेरिट पॉइंट के लिए मैच रेफरी 100 प्रतिशत जुर्माना या अतिरिक्त डिमेरिट पॉइंट के रूप में जुर्माना लगा सकता है। इन डिमेरिट पॉइंट के कारण भविष्य में मैच पर बैन लग सकता है। लेकिन स्लो ओवर रेट के लिए मैच पर बैन तुरंत नहीं लगाया जाएगा।"