IPL 2025 meet Captains exempt from match bans for slow over rates IPL 2025 से पहले कप्तानों की हुई बल्ले-बल्ले, अब इस नियम के चलते नहीं लगेगा बैन, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 meet Captains exempt from match bans for slow over rates

IPL 2025 से पहले कप्तानों की हुई बल्ले-बल्ले, अब इस नियम के चलते नहीं लगेगा बैन

  • बीसीसीआई ने फैसला किया है कि कप्तानों पर अब स्लो ओवर रेट के चलते मैच का बैन नहीं लगेगा। इसके बजाय, उन्हें डिमेरिट पॉइंट्स दिए जाएंगे, केवल चरम मामलों में बैन लगाया जाएगा।

Lokesh Khera नई दिल्लीFri, 21 March 2025 06:34 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 से पहले कप्तानों की हुई बल्ले-बल्ले, अब इस नियम के चलते नहीं लगेगा बैन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए प्लेइंग कंडीशन में बदलाव किया है, जिसमें सबसे बड़ा बदलाव ओवर-रेट से जुड़ा है जिसकी वजह से कप्तानों पर एक मैच का बैन लगता था। बीसीसीआई ने फैसला किया है कि कप्तानों पर अब स्लो ओवर रेट के चलते मैच का बैन नहीं लगेगा। इसके बजाय, उन्हें डिमेरिट पॉइंट्स दिए जाएंगे, केवल चरम मामलों में बैन लगाया जाएगा।

गुरुवार (20 मार्च) को मुंबई में बीसीसीआई कार्यालय में कप्तानों और मैनेजर्स की बैठक में, बीसीसीआई ने 10 फ्रेंचाइजी के थिंक-टैंक को सूचित किया कि स्लो ओवर रेट के चलते कोई बैन नहीं लगाया जाएगा। इसके बजाय, आईसीसी की तरह एक सिस्टम शुरू किया जाएगा, जिसमें अपराध की गंभीरता के आधार पर कप्तान को डिमेरिट अंक दिए जाएंगे। ये डिमेरिट अंक तीन साल की अवधि के लिए जारी रहेंगे।

ये भी पढ़ें:CT के आयोजन से PAK को नहीं हुआ 869 करोड़ का नुकसान! PCB ने खारिज किया दावा

क्रिकबज के अनुसार आंतरिक रिलीज में कहा गया है, "कप्तान को डिमेरिट पॉइंट्स से दंडित किया जाएगा, लेकिन स्लो ओवर-रेट के लिए मैच बैन का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेवल 1 के अपराध पर डिमेरिट पॉइंट्स के साथ 25 से 75 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया जाएगा, जिसकी गणना अगले तीन वर्षों के लिए की जाएगी। लेवल 2 का अपराध, यदि बिल्कुल गंभीर माना जाता है, तो चार डिमेरिट पॉइंट्स का परिणाम होगा।"

बता दें, इस नियम के चलते मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 का अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि पिछले सीजन स्लो ओवर रेट के चलते उन पर एक मैच का बैन लगा हुआ है।

इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "प्रत्येक 4 डिमेरिट पॉइंट के लिए मैच रेफरी 100 प्रतिशत जुर्माना या अतिरिक्त डिमेरिट पॉइंट के रूप में जुर्माना लगा सकता है। इन डिमेरिट पॉइंट के कारण भविष्य में मैच पर बैन लग सकता है। लेकिन स्लो ओवर रेट के लिए मैच पर बैन तुरंत नहीं लगाया जाएगा।"

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |