IPL 2025 Updated Points Table After GT vs SRH Match 51 Gujarat Titans in Top 2 With Mumbai Indians RCB Slips to 3rd गुजरात टाइटंस ने RCB को दिया दोहरा झटका, MI के साथ टॉप-2 में बनाई जगह; SRH बाहर होने की कगार पर, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Updated Points Table After GT vs SRH Match 51 Gujarat Titans in Top 2 With Mumbai Indians RCB Slips to 3rd

गुजरात टाइटंस ने RCB को दिया दोहरा झटका, MI के साथ टॉप-2 में बनाई जगह; SRH बाहर होने की कगार पर

IPL 2025 Updated Points Table- गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में अपनी जगह बनाई है। मुंबई इंडियंस पहले पायदान पर हैं। वहीं हैदराबाद पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 May 2025 06:11 AM
share Share
Follow Us on
गुजरात टाइटंस ने RCB को दिया दोहरा झटका, MI के साथ टॉप-2 में बनाई जगह; SRH बाहर होने की कगार पर

IPL 2025 Updated Points Table- शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से धूल चटाई। इस जीत के साथ गुजरात की टीम आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंचने में कामयाब रही। GT से ऊपर अब सिर्फ मुंबई इंडियंस हैं जिनके खाते में भी 14 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से वह गुजरात से आगे हैं। गुजरात टाइटंस की इस जीत से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दोहरा झटका लगा है। दो दिन पहले RCB टॉप पर थी, मगर मुंबई औ गुजरात ने अपने-अपने मैच जीतकर उन्हें नंबर-3 पर खिसका दिया है। आरसीबी के भी मुंबई और गुजरात के बराबर 14-14 अंक है। MI, GT और RCB के अलावा अब टॉप-4 में पंजाब किंग्स है।

ये भी पढ़ें:IPL में 4000 रन बनाने वाले पहले ENG बैटर बने बटलर, गेल-एबी के क्लब में एंट्री

गुजरात टाइटंस की यह 10 मैचों में 7वीं जीत है। 14 अंकों के साथ टीम दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। हालांकि नेट रन रेट के चलते GT को पहला स्थान नहीं मिला है। गुजरात का नेट रन रेट +0.867 का है जबकि टॉप पर बैठी मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट +1.274 का है।

ये भी पढ़ें:मैच अधिकारी से शुभमन गिल की तीखी बहस, रन आउट होने पर झल्लाए गुजरात के कप्तान

वहीं बात सनराइजर्स हैदराबाद की करें तो सीजन की 7वीं हार के साथ टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। SRH को अगर यहां से क्वालीफाई करना है तो उन्हें अपने बचे सभी मुकाबले जीतने के साथ दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। फिलहाल 10 मैचों में मात्र 3 जीत के साथ टीम 9वें नंबर पर है।

IPL 2025 अपडेटे पॉइंट्स टेबल

टीममैच खेलेमैच जीतेमैच हारेबेनतीजाअंकनेट रन रेट
मुंबई इंडियंस1174014+1.274
गुजरात टाइटंस1073014+0.867
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु1073014+0.521
पंजाब किंग्स1063113+0.199
दिल्ली कैपिटल्स1064012+0.362
लखनऊ सुपर जायंट्स1055010-0.325
कोलकाता नाइट राइडर्स104519+0.080
राजस्थान रॉयल्स (E)113806-0.780
सनराइजर्स हैदराबाद103706-1.192
चेन्नई सुपर किंग्स (E)102804-1.211

कैसा रहा GT बनाम SRH मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल (76) और जोस बटलर (64) ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए टीम को निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 224 के स्कोर तक पहुंचाया। गिल और बटलर के अलावा साई सुदर्शन ने 48 रनों का योगदान दिया। जयदेव उनादकट को इस दौरान 3 सफलताएं मिली। इस स्कोर का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने 74 रनों की शानदार पारी खेली, मगर उनका साथ कोई और बल्लेबाज नहीं दे पाया। जिस वजह से टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी। गुजरात ने यह मैच 38 रनों से जीता। प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिले।